सार
यूपी के जिले मथुरा में भाजपा विधायक के गनर के घर से पुलिसकर्मी की पत्नी ने चोरी की थी। इस मामले का खुलासा कर पुलिस ने GRP की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला द्वारा बताए गए सच को सुन पुलिस भी हैरान रह गई।
मथुरा: उत्तर प्रदेश के जिले मथुरा में बीजेपी विधायक श्रीकांत शर्मा के गनर के घर से चोरी हुई थी। इसको लेकर पुलिस ने हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। गनर के घर से किसी चोर नहीं बल्कि पुलिसकर्मी की पत्नी ने चोरी की थी। पुलिस ने गुरुवार को जीआरपी की पत्नी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ में महिला ने भी चोरी की बात को स्वीकार किया। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसने वाशिंग मशीन के अंदर 22 लाख रुपए के गहने छिपाकर रखे थे और यह बरामद भी कर लिए गए है।
10 लाख रुपए के जेवरात लेकर फरार हुई थी महिला
दरअसल शहर के थाना हाईवे क्षेत्र के गणेशरा में पुलिस लाइन कॉलोनी है। यहां सभी पुलिसकर्मी रहते हैं। कॉलोनी के एफ 5 टाइप 2 में विधायक श्री कांत शर्मा के गनर अनिल कुमार रहते हैं। इस कॉलोनी में रहने वाले गनर अनिल के यहां 30 नवंबर को चोरी हुई थी। जिसमें 10 लाख रुपए के जेवरात चोरी हुई थे। इस दौरान सिपाही की पत्नी बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए गई थी। इसी बीच उनके घर से अज्ञात चोर अलमारी में रखे लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर ले गया था। जब सिपाही की पत्नी स्कूल से लौटी तो माल की काफी तलाश की पर कुछ नहीं मिला।
साल 2018 में हुई चोरी को दिया था अंजाम
पीड़िता ने इसकी शिकायत 13 दिसंबर को थाना हाईवे पहुंचकर पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। CCTV में पीड़ित सिपाही अनिल के घर से निकलते हुए उनके पड़ोस में रहने वाले सिपाही की पत्नी सुहागा देवी दिखाई दी। इसके बाद पुलिस ने GRP में तैनात सिपाही की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। फिर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी की पत्नी ने बताया कि उसने अनिल के यहां ही नहीं बल्कि साल 2018 में भी कॉलोनी में हुई एक और चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पति और बच्चों से छिपाने के लिए वाशिंग मशीन में छिपाती
महिला ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि जिस घर में ज्यादा जेवर दिखाई देते उनसे पहले मेल जोल बढ़ा लेती। इसके बाद उसी महिला से बातों-बातों में जेवर के बारे में जानकारी कर लेती। जब उनको पूरी तरह से विश्वास हो जाता तो घर की चाबी गायब कर देती थी। फिर कहीं वह जातीं तभी उनके घर में रखे जेवर चोरी कर लेती। इतना ही नहीं उसने आगे बताया कि मेरे पति और परिवार को किसी व्यक्ति को जेवर में पता न चल सके इसलिए सामान को वाशिंग मशीन को खोलकर जहां मोटर लगी थी। वहीं छुपा देती। फिर उनके घर जाकर घुल मिल जाती। ताकि पता न चल सके।
बरामद किए गए माल की कीमत है 22 लाख रुपए
इस मामले को लेकर एसएसपी शैलेश पांडे का कहना है कि महिला ने साल 2018 में हुई चोरी के माल में से एक गले का हार, चार लेडीज अंगूठी, एक जोड़ी कान के टॉप्स, दो पायल चांदी की, एक सोने का मंगलसूत्र और एक चैन पैंडल सहित बरामद की। उन्होंने आगे बताया कि वहीं सिपाही अनिल के यहां हुई चोरी के मामले में चार सोने की चूड़ी, एक गले का हार, एक जोड़ी कान के सोने के सुई धागा, एक जोड़ी कान के सोने के झाले, एक अंगूठी जेंट्स के अलावा एक मंगलसूत्र सोने का बरामद किया है। शैलेश पांडे कहते है कि बरामद किए गए माल की कीमत करीब 22 लाख रुपए है।
यूपी में सार्वजनिक स्थानों से धर्मस्थलों को हटाने का HC का अहम आदेश, 16 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
एक साथ दारोगा बनीं बदायूं की 3 सगी बहनों ने रचा इतिहास, नौकरी के साथ भी जारी थी पढ़ाई
'मेरे साथ चलो' लड़कों ने युवतियों की कार को रोककर की बदसलूकी, वीडियो वायरल