कानपुर: साइकिल पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 3 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत 5 झुलसे

यूपी के कानपुर में फजलगंज इलाके के गड़रियनपुरवा में साइकिल के पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फैक्ट्री में फंसे 3 मजदूरों की इस हादसे में मौत हो गई। जबकि 5 अन्य मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2022 6:44 AM IST

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में भीषण अग्निकांड के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार को फजलगंज इलाके के गड़रियनपुरवा में साइकिल के पार्ट्स बनाने वाली फैक्ट्री में आग लग गई। बता दें कि इस भीषण अग्निकांड की चपेट में आने से फैक्ट्री में फंसे 5 मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं 3 लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। जिसके बाद घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस औऱ फायर ब्रिगेड ने फैक्ट्री में फंसे 11 मजदूरों को रेस्क्यू कर बचाया है। मामले की सूचना पर पुलिस कमिश्नर और डीएम भी मौके पर पहुंच गए। आग इतनी भीषण थी कि कड़ी मशक्कत के बाद भी बुझ नहीं पाई। 

शॉट सर्किट के कारण लगी फैक्ट्री में आग
इसके बाद पुलिस कमिश्नर और डीएम घायलों का हालचाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे। फजलगंज थाना प्रभारी आशीष द्विवेदी ने बताया कि दीपक कटारिया एसके इंडस्ट्रीज के मालिक हैं। उन्होंने बताया कि उनकी फैक्ट्री में साइकिल की गद्दी और पैडल बनाए जाते हैं। बीते शुक्रवार को सुबह 4 बजे के आसपास फैक्ट्री में शॉट सर्किट के कारण आग लग गई। जिसके बाद फैक्ट्री के मालिक दीपक कटारिया में पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। वहीं मौके पर 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। इसके बाद दमकल कर्मियों ने फैक्ट्री में फंसे मजदूरों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बता दें कि गद्दी के फोम का सामान होने के कारण आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को संभलने का मौका भी नहीं मिला।

कड़ी मशक्कत के बाद अन्य मजदूरों को निकाला बाहर
बताया गया है कि आग में फंसे 11 मजदूरों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला गया। इस हादसे में गंभीर रूप से झुलसे जय प्रकाश, नरेंद्र उर्फ दिन्नू सैनी और प्रदीप उर्फ राजू को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड, DM विशाख जी., DCP सेंट्रल रवींद्र कुमार समेत अन्य अफसर मौके पर पहुंचे। उन्नाव जनपद निवासी जयप्रकाश सिंह (50) पुत्र राजेन्द्र सिंह परिहार, कानपुर के सचेण्डी निवासी नरेंद्र उर्फ दिन्नू सैनी (40) पुत्र स्व0 महावीर सैनी, कानपुर नगर के छतरपुर निवासी प्रदीप उर्फ राजू (28) पुत्र राम कुमार गौतम की इस हादसे में मौत हो गई है। भीषण आग में पूरी फैक्ट्री जल गई है।

कानपुर हिंसा के फाइनेंसर मुख्तार बाबा को 176 दिन बाद मिली रिहाई, जानें क्यों पुलिस की लचर पैरवी पर उठे सवाल

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Jyotiraditya Scindia ने मंच से जमकर की मध्य प्रदेश सीएम Mohan Yadav की तारीफ, सुनिए क्या कहा
सिक्किम में जारी कुदरत का कहर, बारिश और भूस्खलन ने सब किया तबाह, लाचुंग में दिखा ऐसा हाल
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज
'PM का चुप रहना ठीक नहीं' NEET मामले में कपिल सिब्बल ने उठाए कई सवाल, जांच को लेकर रखी बड़ी मांग
Delhi Water Crisis : पानी की समस्या को लेकर 'मटका फोड़' प्रदर्शन, मनोज तिवारी हुए शामिल