बरेली: सड़क पर जाम छलकाने वालों के खिलाफ पुलिस ने छेड़ा अभियान, अब तक 1432 लोगों पर की कार्रवाई

बरेली में पुलिस ने सड़क पर पी रहे शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया है। अभी तक शहर में करीब 1432 लोगों पर कार्रवाई की है। साथ ही निर्देश दिए है कि अगर दोबारा सड़क पर कोई शराब पीते हुए पाया गया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

बरेली: उत्तर प्रदेश में दोबारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से अपराधियों, माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा तो वहीं दूसरी ओर राज्य में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाने के लिए प्रशासन भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा। अपराधियों के अपराध पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही जिले में सड़क पर बने मयखाना बनाए वालों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। राज्य के बरेली जिले में सड़क पर जाम छलकाने वाले और मयखाना बनाने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है।

दोबारा शराब पीते हुए मिलने पर भेजा जाएगा जेल
शहर में गुरुवार की देर रात तक पुलिस ने शराबियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान में अब तक 1432 लोगों को पुलिस एक्ट में चालान किए गए। इसके साथ ही एसएसपी ने सभी को सख्त निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर दोबारा लोग शराब पीते हुए मिले तो मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया जाएगा। यह अभियान एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देश पर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल, एसपी सिटी रविंद्र सिंह ने जिले में खुले स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।

Latest Videos

शराबियों को एसएसपी ने दिए कड़े से कड़े निर्देश
अभियान के दौरान कई लोग अपनी गाड़ियों को खड़ा कर बोनट पर शराब की बोतल पीते मिले। तो वहीं चौराहों पर भी लोग जाम छलकाते देखे गए थे। इतना ही नहीं कई लोग तो चाट पकौड़ी के ठेलों पर शराब पी रहे थे। एसएसपी ने बताया कि देहात में 510 लोगों का पुलिस एक्ट के तहत,  शहर में 415 लोगों का 34 पुलिस एक्ट के तहत एवं 507 लोगों का आईपीसी 290 के तहत मुकदमा किया गया है। साथ ही सभी को सख्त निर्देश दिए गए है कि अगर दोबारा ऐसा किया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही शराब पीकर चलाने वालों के खिलाफ एक हजार का जुर्माना किया जाएगा।

सुल्तानपुर: हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, मौके पर 5 की मौत व 3 ट्रॉमा सेंटर रेफर

बाहुबली अतीक अहमद के गुर्गे हमजा अंसारी को CBI ने प्रयागराज से किया गिरफ्तार, अपहरण और मारपीट का है आरोप

बीजेपी विधायक पर एक साल से परिवार को बंधक बनाने का लगा आरोप, पीड़ित बोला- अब आत्महत्या को मजबूर

पति को बाजार में गर्लफ्रेंड के साथ घूमता देख पत्नी ने की जमकर पिटाई, प्रेमी को पिटता देख प्रेमिका हुई फरार

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts