सार
बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद का गुर्गा हमज़ा अंसारी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक सीबीआई की लखनऊ टीम ने करैली इलाके में कब्रिस्तान के पास से हमजा को गिरफ्तार किया है।
प्रयागराज: बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गे हमजा अंसरी को सीबीआई ने प्रयागराज में गिरफ्तार कर लिया है। अतीक का गुर्गा और देवरिया जेल कांड में व्यापारी मोहित जयसवाल को अगवाकर पिटाई करवाने के मामले में वांछित चल रहा था। हमजा पर अपहरण और मारपीट का आरोप भी है। लेकिन अब हमजा अंसारी को सीबीआई की लखनऊ टीम ने प्रयागराज से गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई की टीम ने करेली के गौस नगर इलाके में छापा मारकर उसे कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया है। वहीं अब सीबीआई को अब अतीक के बेटे उमर की भी तलाश है।
प्रॉपर्टी डीलर से जबरन अतीक ने कराए थे हस्ताक्षर
अतीक के गुर्गे को कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई की टीम ने हमजा अंसारी को करेली थाने में दाखिल किया और उसके बाद उसे लेकर लखनऊ रवाना हो गई। इससे पहले सीबीआई कोर्ट ने पहले ही हमजा अंसारी के खिलाफ सीबीआई कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी कराया था। दरअसल लखनऊ के रियल स्टेट कारोबारी और बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के बिजनेस पार्टनर मोहित जायसवाल को 26 दिसंबर 2018 को लखनऊ से अगवा किया गया था। उसके बाद अतीक अहमत के गुर्गे मोहित जयसवाल को देवरिया जेल ले गए थे, जहां पर अतीक बंद था। जेल में ही अतीक अहमद ने मोहित जायसवाल की जमकर पिटाई की थी। इसी दौरान अपने गुर्गों के नाम पर लिखवा लिया था।
अतीक के गुर्गे और बेटे के खिलाफ दर्ज कराई FIR
प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल ने इसी घटना के बाद 28 दिसंबर 2018 को अतीक अहमद और उसके बेटे उमर और अन्य के खिलाफ अपहरण और मारपीट का लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में मुकदमा लिखाया था। जिसके दो दिन बाद ही बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को देवरिया जेल से बरेली में शिफ्ट कर दिया गया था। वहीं कोर्ट के आदेश पर मुकदमे की विवेचना सीबीआई को ट्रांसफर की गई थी। इस घटना के बाद से ही आरोपी हमज़ा अंसारी फरार चल रहा था। जिसे CBI ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है। इसी मुकदमे में अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर भी आरोपी है। सीबीआई ने उमर पर एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है। वह अभी भी सीबीआई की गिरफ्त से बाहर है। जांच एजेंसी को लंबे समय से अतीक अहमद के बेटे उमर की तलाश है।
साल 2018 से फरार चल रहा बाहूबली का बेटा
आपको बता दें कि रियल स्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल के अपहरण और देवरिया ले जाकर पिटाई के मामले में अतीक अहमद का खास गुर्गा हमजा अंसारी भी शामिला था। इतना ही नहीं इस मामले में अतीक अहमद का बड़ा बेटा मोहम्मद उमर भी उतना ही अपराध का हकदार है। फिलहाल सीबीआई चार साल से तलाश कर रही है। साल 2018 से मोहम्मद उमर फरार चल रहा है। जिसके बाद सीबीआई ने उस पर दो लाख का इनाम भी घोषित किया हुआ है। ऐसा भी माना जा रहा है कि हमजा अंसारी की गिरफ्तारी के बाद अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद की तलाशी में भी तेजी आएगी।
बीजेपी विधायक पर एक साल से परिवार को बंधक बनाने का लगा आरोप, पीड़ित बोला- अब आत्महत्या को मजबूर
दबंगों ने धारदार हथियार से नाबालिग की काटी नाक, घर मे घुसकर दिया वारदात को अंजाम