त्योहारों को लेकर पुलिस कर रही थी गश्त, अचानक सिपाही की कार्बाइन से चली गोली, जानें फिर क्या हुआ...

बरेली में पैदल गश्त कर रहे पीएसी के जवान की कार्बाइन की सीलिंग खुलने से गोली चल गई। जो सीधा दरोगा के पैर में जाकर लगी। निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल दरोगा की हालत में सुधार देखने को मिल रहा है। 

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के इज्जतनगर थाना क्षेत्र में त्योहारों को लेकर पुलिस पैदल गश्त कर रही। लेकिन इसी दौरान रविवार की शाम को पीएसी के एक सिपाही की कार्बाइन से अचानक गोली चल गई। कार्बाइन से गोली चलने से सब इंस्पेक्टर सुदेश पाल सिंह घायल हो गए। उनके दाएं पैर में गोली लगकर आरपार हो गई। 

गोली लगने के बाद साथी पुलिसकर्मियों ने घायल दरोगा को आनन-फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जिसके बाद डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेशन किया। सब इंस्पेक्टर सुदेश पाल सिंह की हालत में सुधार बताया जा रहा है। इस घटना के बाद पुलिस के सीनियर अफसरों ने हॉस्पिटल पहंचकर घायल दरोगा का हालचाल जाना। साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया। 

Latest Videos

कार्बाइन की खुली सीलिंग
जानकारी के मुताबिक पुलिस आगमी त्योहारों को लेकर पैदल गश्त कर रही है। जिसके चलते रविवार को इज्जतनगर थाना पुलिस मिनी बाईपास के बसंत विहार से रहपुरा चौधरी के लिए पैदल गश्त को निकली थी। इस दौरान इज्जतनगर थाना पुलिस के साथ एक प्लाटून पीएसी भी था। गश्त करते-करते टीम बंसत विहार-रहुपुरा पहुंची तो इस दौरान पीएसी के जवान ओंकार सिंह की कार्बाइन की सीलिंग खुलने की वजह से खड़ी-2 जमीन पर गिरी और लोड हो गई।

एसपी सिटी ने बताई पूरी घटना
पीएसी के जवान की कार्बाइन लोड होते ही गोली चल गई जो सीधे दीवान के आगे चल रहे एसएसआई सुदेश पाल सिंह के दाएं पैर में लगी। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसपी सिटी रविन्द्र सिंह ने बताया कि दल गश्त के दौरान पीएसी के जवान की कार्बाइन से गोली चल गई। उन्होंने यह भी बताया कि गोली इज्जतनगर थाने में तैनात एसएसआई के पैर में लग गई। इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरोगा की हालत इलाज के बाद सामान्य है। आगे की अग्रिम कार्रवाई पुलिस जांच के बाद करेगी। 

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने घर में दाखिल हुई पुलिस, बाहर निकलते ही लगा हत्या का आरोप, जानिए पूरा मामला

महिला का 2 बार हलाला कराने के बाद पांच बार दिया तलाक, वजह जानकर एसपी भी हुए हैरान

नवविवाहिता ने ससुर के आगे रखी छोटी सी मांग, इच्छा पूरी न होने पर खा लिया जहर

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस