हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने घर में दाखिल हुई पुलिस, बाहर निकलते ही लगा हत्या का आरोप, जानिए पूरा मामला

Published : May 02, 2022, 10:41 AM IST
हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने घर में दाखिल हुई पुलिस, बाहर निकलते ही लगा हत्या का आरोप, जानिए पूरा मामला

सार

यूपी की चंदौली हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर की धाराओं में वांछित कन्हैया यादव के घर पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी। छापेमारी के बाद कन्हैया के घर की दो लड़कियां सगी बहनों में से एक मृत पाई गई, आरोप यह है कि पुलिस की कार्रवाई के बीच एक लड़की की मौत हो गई। 

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में पुलिस का एक अलग ही चेहरा सामने आया है। जिले की पुलिस हिस्ट्रीशीट व गैंगस्टर की धाराओं में वांछित कन्हैया यादव के घर गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी। शहर के सैयदराजा के मनराजपुर गांव का मामला है। यहां दबिश देने गई पुलिस की मारपीट में एक युवती की मौत हो गई तो वहीं दूसरी युवती घायल है। इस घटना के बाद पुलिस वहां से भाग गई। हादसे के बाद से गांव में तनाव है। इस मामले में सैयदराजा पुलिस स्टेशन के SHO उदय प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है। 

हिस्ट्रीशीटर व गैंगस्टर कन्हैया यादव की बेटी की मौत की वजह से गुस्साएं लोगों ने सैयदराजा जमानियां मार्ग जाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम सैयदराजा पुलिस इलाके के मनराजपुर गांव में जिला बदर अपराधी कन्हैया यादव को पकड़ने गई थी। लेकिन वो घर पर मिला नहीं। जिसके बाद पुलिस की तरफ से घरवालों से सख्ती से पूछताछ की गई। इस दौरान कुछ पुलिस टीम और घरवालों में कहासुनी हो गई।

लोगों ने हाइवे को किया जाम
कहासुनी होने के बाद पुलिस ने अपराधी की दोनों बेटियों के साथ मारपीट की। जिसमें एक निशा यादव की मौत हो गई। मारपीट के बाद मृत अवस्था में पुलिस शव को छोड़कर भाग गई। तो वहीं पुलिस द्वारा मारपीट की सूचना मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के आलाधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर लोगों ने सैयदराजा जमानियां हाइवे जाम कर दिया।  वारदात के बाद से इलाके में तनाव है। इसके मद्देनजर यहां भारी पुलिस फोर्स तैनात है। मौके पर आईजी जोन वाराणसी के सत्यनारायण भी पहुंचे।

आरोपी SHO हुए निलंबित
हाइवे जाम करने के बाद भारी पुलिस फोर्स के साथ पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान सपा के तमाम नेता और ग्रामीण धरने पर बैठ गए। तो वहीं इस मामले पर डीएम संजीव सिंह का कहना है कि हर पहलू पर जांच की जाएगी। गांव में स्थिति पूरी तरह से पुलिस के नियंत्रण में है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार की तरफ से आरोपी SHO उदय प्रताप सिंह के खिलाफ शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इससे पहले एसपी अंकुर अग्रवाल ने ASP को जांच सौंपी और एसपी खुद मौके पर पहुंचे और मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए है। 

महिला का 2 बार हलाला कराने के बाद पांच बार दिया तलाक, वजह जानकर एसपी भी हुए हैरान

नवविवाहिता ने ससुर के आगे रखी छोटी सी मांग, इच्छा पूरी न होने पर खा लिया जहर

नशे में धुत होकर असिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने सड़क पर काटा हंगामा, महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए दी धमकी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त
योगी सरकार का सोलर बूम: 1038 MW क्षमता और 300654 इंस्टॉलेशन से ऊर्जा आत्मनिर्भरता की ओर बड़ा कदम