सार

उत्तर प्रदेश के जिले महोबा में मोबाइल न मिलने से नवविवाहिता ने रविवार की रात जहर खाकर जान दे दी। शनिवार की शाम अंगूरी ने अपने देवर सुमित के माध्यम से ससुर मनीराम से मोबाइल दिलाने की बात कही। जिस पर ससुर ने मोबाइल दिलाने का आश्वासन दिया था।

महोबा: उत्तर प्रदेश के जिले महोबा में नवविवाहिता ने ऐसी वजह से जान दे दी जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शाह पहाड़ी गांव में नवविवाहिता ने मोबाइल की मांग पूरी न होने पर जहर खाकर जान दे दी। रविवार देर रात युवती अंगूरी ने कमरे में  जाकर जहर खा लिया। परिजनों को पता चलने पर उसे जिला अस्पताल लाए। डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया लेकिन रास्त में ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच कर रही है। इस घटना के बाद से युवती के घर में हड़कंप मच गया है। 

झांसी ले जाते समय हुई मौत
यह मामला पहाड़ी गांव का है। हमीरपुर के पहरा निवासी चंद्रशेखर ने अपनी पुत्री अंगूरी (19) की शादी करीब डेढ़ साल पहले कोतवाली क्षेत्र के शाह पहाड़ी निवासी नरेंद्र के साथ की थी। ऐसा बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम अंगूरी ने अपने देवर सुमित के माध्यम से ससुर मनीराम से मोबाइल दिलाने की बात कही थी। जिसपर उसके ससुर ने उसको आश्वासन भी दिया था। लेकिन उसके बाद भी नवविवाहिता अंगुरी ने कमरे में जाकर जहर खा लिया। परिजनों ने उसकी हालत को बिगड़ता देखा तो जिला अस्पताल लाए। वहां से  मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। 

हर जिद्द को पूरा करने की कोशिश
इसकी सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के ससुराल वालों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। लेकिन पुलिस युवती की मौत को लेकर छानबीन शुरू कर चुकी है। विवाहिता की मौत से परेशान परिजनों ने बताया कि उसकी हर जिद्द को पूरा करने की कोशिश करते है। आगे बताया कि बीते दिनों अंगूरी ने एक बार फिर काफी दिनों बाद मोबाइल की जिद कर रही थी। उसकी इस चाह को पूरा करने के लिए उसका पति दिन रात मेहनत करता था। लेकिन अंगूरी लगातार मोबाइल की जिद कर रही थी। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल में जुटी है।

नशे में धुत होकर असिस्टेंट लेबर कमिश्नर ने सड़क पर काटा हंगामा, महिला पुलिसकर्मी से अभद्रता करते हुए दी धमकी

बिजली कटौती से नाराज ग्रामीणों ने कर्मचारियों की कर दी पिटाई, शिकायत पर दर्ज हुई मुकदमा