45 साल पुरानी इस बाइक पर स्टंट करते हैं 'टार्जन चाचा', इशारे पर स्टार्ट होने के साथ करती है गजब कारनामे

Published : Oct 29, 2022, 02:50 PM IST
45 साल पुरानी इस बाइक पर स्टंट करते हैं 'टार्जन चाचा', इशारे पर स्टार्ट होने के साथ करती है गजब कारनामे

सार

यूपी के बरेली जिले में रहने वाले मोहम्मद सईद के पास ऐसी बाइक है, जो उनके इशारे पर स्टार्ट होने के साथ-साथ पैसे भी निकालती है। इतना ही नहीं 85 साल की उम्र में सईद बाइक से स्टंट भी करते है और टार्जन चाचा के नाम से मशहूर है। 

लखनऊ: किसी मुकाम को हासिल करने के लिए उम्र बाधा नहीं होती, उसी तरह कहा जाता है कि काबिलियत का कोई मोल नहीं होता। ऐसी ही काबिलियत की मिसाल हैं, उत्तर प्रदेश के जिले बरेली में रहने वाले टार्जन चाचा। यह बात टार्जन चाचा पर बिल्कुल सटीक बैठती है। यूपी के निवासी टार्जन चाचा जब सड़क पर निकलते हैं तो हर कोई देखने के लिए उतावला व उत्साहित रहता है। उसके बाद देखते ही किसी की नजरे इधर से उधर नहीं हो सकती। 85 साल की उम्र में टार्जन चाचा मोटरसाइकल पर ऐसे-ऐसे स्टंट करते हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हैरान रह जाता है। उनके द्वारा की जा रही करतब को देखकर हर कोई दांतों तले उंगलियां दबा लेता है।

चाचा की आवाज सुनते ही स्टार्ट हो जाती है बाइक
बाइक पर कमाल दिखाने वाले मोहम्मद सईद टार्जन चाचा के नाम से मशहूर है। इनकी लोग तारीफ करते कभी नहीं थकते तो वहीं उनकी बाइक भी काफी अनोखी है। टार्जन चाचा के अलावा बाइक को भी देखने के लिए लोग उत्साहित होने के साथ-साथ सेल्फी लिए बिना नहीं रह पाते। दरअसल टार्जन चाचा के पास मॉडिफाइड बाइक है, जिसे वह पिछले 45 सालों से चला रहे हैं। 45 साल पुरानी बाइक की खास बात यह है कि वह सिर्फ चाचा के इशारे पर ही चलती है। उनकी आवाज से बाइक खुद पर खुद स्टार्ट हो जाती है। इतना ही नहीं इस बाइक में उन्होंने खास एटीएम मशीन भी है, जो उनके द्वारा आवाज देने पर मशीन से अपने आप पैसे भी निकलने लगते हैं। इन सबके अलावा वह गाना भी सुनाती है।

करतब देखने के लिए दूर-दराज से आते है लोग
मोहमम्द सईद उर्फ टार्जन चाचा ने बताया कि उनके इशारे पर यह बाइक स्टार्ट भी होती है और रोकने पर स्टैंड पर अपने आप ही खड़ी हो जाती है। इसके अलावा टार्जन चाचा खुद भी बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हैं। जैसे कभी दोनों हाथ छोड़कर हवा से बात करते हैं तो कभी बाइक पर खड़े होकर अनोखे करतब दिखाते है। उनकी 85 साल की उम्र में कालाकारी को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। बता दें कि सईद उर्फ टार्जन चाचा पेशे से सुरमा यानी काजल बेचने का काम करते हैं। इसी वजह से लोग उन्हें सुरमे वाले टार्जन चाचा भी बोलते हैं।

छठ पर्व की तैयारियों को लेकर CM योगी ने अफसरों के साथ की बैठक, सुरक्षा समेत इन चीजों पर जारी किए खास निर्देश

प्रयागराज में कान की बाली नोंचकर आरोपियों ने टेंपो से दिया धक्का, 27 दिन कोमा से लड़ने के बाद खत्म हुई जिंदगी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अपने ही 3 बच्चों को जिंदा दफनाने के लिए कब्र खोद रहा था शख्स, सामने आई खौफनाक कहानी
शुभम जायसवाल की तलाश तेज: ईडी ने 25 ठिकानों पर मारी दबिश, बड़े खुलासों की उम्मीद