यूपी के बरेली में तीन सालों से चल रही दो प्रेम कहानियों को नए साल पर निकाह का तोहफा मिला। दोनों ही प्रेमी जोड़े नए साल पर चोरी-छिपे जश्न मनाने गए थे। हालांकि वहां कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया। रातभर की पंचायत के बाद उनका निकाह करवा दिया गया।
बरेली: सरायतरीन थाना हयातनगर क्षेत्र अंतर्गत दो प्रेमी-प्रेमिका के जोड़े नए साल का जश्न मनाने के लिए घर से गए थे। चोरी-छिपे बहाना बनाकर घर से निकले प्रेमी-प्रेमिकाओं को मोहल्ले के लोगों के द्वारा देख लिया गया और उन्होंने दोनों को दबोच लिया। इस घटना की जानकारी मोहल्ले के लोगों ने परिजनों को दी। मौके पर परिजनों के पहुंचने के बाद दोनों प्रेमी जोड़ा निकाह की जिद पर अड़ गया। ऐसे में देर रात मोहल्ले में पंचायत का दौर शुरु हुआ। अगली ही सुबह दोनों युवतियों को उनके प्रेमियों से निकाह करवा दिया गया।
रातभर चली पंचायत के बाद लिया गया फैसला
नए साल पर प्यार की मंजिल को निकाह का तोहफा मिलने के बाद प्रेमी जोड़ों को काफी उत्साहित देखा जा रहा है। आपको बता दें कि थाना क्षेत्र के सरायतरीन के एक मोहल्ले के रहने वाले दो भाइयों का पड़ोस की ही दो सगी बहनों के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमी जोड़ों ने साथ रहने की कसमें भी खा ली थी। दोनों ही प्रेमी-प्रेमिकाओं ने नव वर्ष पर मिलने की योजना बनाई और शनिवार देर रात चारों लोग अपने-अपने घर से निकल गए। मोहल्ले के सुनसान इलाके में जाकर वह लोग जश्न मनाने की तैयारी में थे कि तभी किसी ने उन्हें देख लिया। मोहल्ले के लोगों ने उन चारों को पकड़कर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उन्हें काफी समझाया लेकिन प्रेमी जोड़े शादी की जिद पर अड़े हुए थे। परिजनों के राजी न होने पर देर रात तक पंचायत का दौर जारी रहा। आखिरकार नए साल के पहले दिन ही दोनों प्रेमी जोड़ों को निकाह का तोहफा मिला।
तीन सालों से चल रही थी प्रेम कहानी
प्रेमी जोड़ों ने बताया कि उनकी प्रेम कहानी तकरीबन तीन सालों से चल रही थी। तीन सालों में कई बार उन लोगों की मुलाकात हुई। बीच में जब परिजनों को इस बारे में पता लगा तो उन्होंने रिश्ते पर रोक लगाने का प्रयास भी किया। हालांकि चोरी-छिपे बातों और मुलाकातों का दौर जारी रहा। बीते वर्ष भी एक बार इन प्रेमी जोड़ों के एक साथ मिलने पर काफी हंगामा हो चुका है। उस दौरान भी पंचायत हुई थी और युवक-युवतियों को उनके परिजनों के साथ रवाना कर दिया गया था।