PPE किट पहनकर कराया वैद्यराज किशन ने नामांकन, अब तक लड़ चुके हैं 19 चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर शाहजहांपुर में आज संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी वैद्यराज किशन PPE किट पहनकर नामांकन करने पहुंचे। PPE किट के अलावा वह अपने साथ सैनिटाइजर व थर्मल स्कैनर भी अपने साथ ले गए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2022 11:26 AM IST

बरेली: यूपी विधानसभा चुनाव के शहर शाहजहांपुर में आज संयुक्त विकास पार्टी के प्रत्याशी वैद्यराज किशन नामांकन करने पहुंचे। इस बार महामारी के चलते वो अपना नामांकन PPE किट पहनकर करवाने पहुंचे। उन्होंने PPE किट पहनने का मकसद लोगों को और EVM मशीन को संक्रमण से बचाना बताया है। अब तक 19 चुनाव लड़ चुके हैं। PPE किट के अलावा वह अपने साथ सैनिटाइजर व थर्मल स्कैनर भी ले गए थे। जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों की भी जांच की। 

बता दे कि किशन अब तक नगर पालिका सदस्य, नगर पालिकाध्यक्ष, विधानसभा, लोकसभा तथा विधान परिषद सदस्य का चुनाव लड़ चुके हैं। किशन की पहचान लोगों के बीच फिल्मों के प्रचारक के रूप में थी। कई तरह की आवाज में प्रचार की वजह से उनकी एक अलग ही पहचान थी। लेकिन अब उनकी पहचान सबसे ज्यादा चुनाव लड़ने वाले नेता के रूप में होने लगी है। चुनाव लड़ने का उनका मुख्य उद्देश्य जीत या हार के लिए नहीं बल्कि चर्चा में बने रहने के लिए रहता हैं।

Latest Videos

आपको बता दें कि 48 साल से चुनाव लड़ रहे किशन इस बार फिर चुनावी मैदान में हैं। लेकिन अभी तक उनको एक बार भी जीत नहीं मिल सकी है। वैद्यराज किशन पहले भी नामांकन कराने के लिए अर्थी पर लेटकर, घोड़े पर बैठकर, दूल्हा बनकर, भैंसे पर बैठकर, यमराज बनकर अपना नामांकन कर चुके हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
इन 5 वजहों से हर कोई दशहरा-दिवाली पर खरीदता है सोना
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
थाने में चीखती रही कैप्टन की मंगेतर और पुलिस वाले ने फाड़ दिए कपड़े, की अश्लीलता!