11 साल का टॉर्चर बयां कर रो पड़ी महिला, कहा- धर्म बदलवाया, भाई-दोस्तों से करवाता था गैंगरेप

Published : Jan 07, 2023, 10:51 AM ISTUpdated : Jan 07, 2023, 12:19 PM IST
11 साल का टॉर्चर बयां कर रो पड़ी महिला, कहा- धर्म बदलवाया, भाई-दोस्तों से करवाता था गैंगरेप

सार

यूपी के बरेली में 11 साल पहले किडनैप हुई लड़की आरोपी की चुंगल से बचकर अपनी मामी के पास पहुंची। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसका अपहरण कर जबरन उसका धर्म परिवर्तन कराया। आरोपी 11 साल तक उसके साथ गैंगरेप करते रहे।

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। बता दें कि 11 साल पहले 18 साल की जिस लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया था वह अब किसी तरह आरोपी के चंगुल से बचकर अपनी मामी के घर पहुंची है। इसके बाद पीड़िता अपनी मामी को लेकर SSP बरेली के पास पहुंची। जहां पर उसने मामले की शिकायत की है। शिकायत के आधार पर कैंट थाने में 5 लोगों के खिलाफ मारपीट, बंधक बनाने, रेप और धर्म परिवर्तन समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। वहीं कैंट थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात को मामले के मुख्य आरोपी सादिक को गिरफ्तार कर लिया है।

बहला-फुसलाकर ले गया था साथ
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह बरेली के कैंट इलाके की निवासी है। वह डीजे पर डांस करती थी। इस दौरान 11 साल पहले उसकी पहचान सादिक नामक युवक से हो गई थी। आरोपी सादिक शादी में एक कार्यक्रम में ले जाने के बहाने बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया। पहले आरोपी उसे मेरठ ले गया। जहां पर सादिक और उसके दो भाइयों ने उसे बंधक बनाकर पीड़िता का धर्म परिवर्तन करा दिया। पीड़िता ने बताया कि जहां पर उसका धर्म परिवर्तन कराया गया वह उस जगह को नहीं जानती है। जब युवती ने उसका विऱोध किया तो सादिक ने उसके साथ मारपीट की औऱ धमकी दी कि अगर वह किसी काम का विरोध करती है तो उसे काटकर दफना देंगे।

पीड़िता ने कई बार किया भागने का प्रयास
इसके बाद सादिक के परिवार वालों ने धर्म परिवर्तन करवा कर जबरन सादिक से उसका निकाह करा दिया। इसके बाद उसे मेरठ के लिसाड़ीगेट में किराए के कमरे में ऱखा गया। इस दौरान सादिक और उसके भाई जबरन उसका गैंगरेप करते। फिर सादिक ने इसमें अपने एक दोस्त को भी शामिल कर लिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी धर्म परिवर्तन कराकर 11 साल तक उसके साथ गैंगरेप करते रहे। विरोध करने पर उसे यातनाएं दी जातीं। इस बीच उसने कई बार भागने का प्रयास किया। लेकिन नाकाम रही। जब वह रोती या चिल्लाती तो आरोपी सादिक उसके मुंह में कपड़ा ठूंस देता। इसके बाद उसे लात और बेल्ट से उसे मारा जाता था। पीड़िता ने बताया कि आरोपी उससे कहता था कि तू गैंगरेप के लायक है और तेरी यही इज्जत है। 

पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
इसके बाद किसी तरह सादिक की चुंगल से छूटकर पीड़िता बदांयू अपनी मामी के घर पहुंची और उन्हें आपबीती सुनाई। कैंट थाना प्रभारी बलवीर सिंह ने मामले पर जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आज यानि की शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। पूछताछ के दौरान पता चला कि पीड़िता के भागने के बाद आरोपी दिल्ली भागने के फिराक में था। लेकिन इसी बीच पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सादिक, उसके भाई समेत अन्य 3 लोगों के खिलाफ अपहरण, मारपीट, रेप, धर्म परिवर्तन और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

बरेली: 3 साल पहले शुरू हुई लव स्टोरी को न्यू ईयर पर मिला हैप्पी एंडिंग का गिफ्ट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!
UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा