बरेली: जूते-चप्पलों का हार लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला ने उठाया ऐसा कदम, देखने वाले रह गए सन्न

Published : Aug 29, 2022, 07:52 PM ISTUpdated : Sep 01, 2022, 12:50 PM IST
बरेली: जूते-चप्पलों का हार लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंची महिला ने उठाया ऐसा कदम, देखने वाले रह गए सन्न

सार

बरेली में दुष्कर्म की घटना पर एक्शन न लेने पर नाराज महिला जूते-चप्पलों का हार लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गई। इसी दौरान दरोगा पर नजर पड़ते ही महिला ने जूते-चप्पलों से दरोगा की पिटाई करने लगी। लोगों ने घटना का वीडियो बनकर वायरल कर दिया।

अभिनव सिन्हा
बरेली
: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक महिला जूतो-चप्पलों का हार बनाकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गई। एसएसपी ऑफिस के बाहर पहुंची महिला ने एक दरोगा पर जूते-चप्पलों के हार से हमला कर दिया। इस दौरान महिला ने जमकर हंगामा काटा। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक महिला ने दरोगा पर बुरी तरह से टूट पड़ी। एसएसपी ऑफिस के बाहर हुए इस हंगामे का लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

महिला ने की दरोगा की पिटाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला का बीते दिनों से कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। महिला की उम्र 45 साल बताई जा रही है। महिला ने थाने में दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मामले पर कार्रवाई न करने से नाराज महिला ने दरोगा की पिटाई कर दी। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि दरोगा ने दुष्कर्म के मामले में पंचायत करवा दी और मामले पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। इसके बाद उसी महिला को दरोगा ने दो महीने पहले किसी आरोप में जेल भिजवा दिया था। अपने साथ हुए अन्याय से बौखलाई महिला सोमवार को जूते और चप्पलों का हार लेकर एसएसपी ऑफिस गई।

महिला पुलिस ने नहीं लिया एक्शन
इसी दौरान महिला की नजर प्रेम नगर थाने में तैनात दारोगा मोहित चौधरी पर पड़ी तो वह गुस्से पर काबू न रखते हुए उन पर टूट पड़ी और जूते-चप्पलों की मामला से दरोगा पर हमला करने लगी। लोग पूरे मामले को समझ पाते इससे पहले महिला ने दरोगा पर जूते-चप्पलों से पीट दिया। इस घटना के दौरान मोके पर महिला पुलिस भी मौजूद थी लेकिन वह आक्रोषित महिला के आगे लाचार नजर आई। जब मार खा रहे दरोगा ने महिला पुलिस से उसको पकड़ने के लिए बोला तब जाकर महिला को पकड़ा गया। इस दौरान एसएसपी ऑफिस के बाहर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर इसे वायरल कर दिया।

इज्जतनगर थाने में इंस्पेक्टर ने महिला का किया रेप, हमदर्द बनकर दिया झांसा और फिर सामने आया चौंकाने वाला सच

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!