
कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। कुछ शोहदों ने खुद को विकास दुबे का आदमी बताकर एक महिला से छेड़छाड़ करने लगा। जब महिला के पति ने घटना का विरोध किया तो उन्होंने उसकी भी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई करते समय बदमाश बोल रहे थे कि वह कानपुर वाले विकास दुबे के गैंग के आदमी हैं और कोई उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। यह घटना को शोहदों ने रोडवेज बस में यात्रा के दौरान अंजाम दिया। चार युवकों की दबंगई देखकर बस में मौजूद लोग सन्न रह गए।
विकास दुबे के नाम पर की दबंगई
फर्रुखाबाद जिले के मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवक ने पुलिस को मामले की तहरीर देते हुए कहा कि वह 23 अगस्त को अपनी पत्नी के साथ रात 12:00 बजे कानपुर से फर्रुखाबाद जाने के लिए रोडवेज बस से यात्रा कर रहा था। इसी दौरान रास्ते में बस पर सवार हुए चार युवक उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने लगे। जब पीड़ित ने घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने उसकी पिटाई करते हुए कार्तिक नाम के आरोपी ने उसे धमकी देते हुए कहा कि वह विकास दुबे का आदमी है। इसलिए वह उसकी हत्या भी कर सकता है और कोई उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।
फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
युवक के अनुसार, मारपीट करने के बाद चारो आरोपी कन्नौज बस स्टैंड पर उतर गए और एक ऑटो में सवार होकर फरार हो गए। पीड़ित ने अज्ञात युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस मामले की तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सरायमीरा चौकी प्रभारी अभिनेष कुमार को आरोपित युवकों की गिरफ्तारी के लिए लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।