लखनऊ पुलिस कमिश्नर की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, पुलिसकर्मियों में दौड़ी खुशी की लहर

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर शुक्रवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद से वे होम आइसोलेशन में हैं। उस दौरान उन्होंने बताया कि उनका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है। पीएम मोदी के दौरे के चलते प्रोटोकॉल के तहत उनका कोरोना टेस्ट हुआ था, जिसमें में कोरोना पॉजिटिव आए हैं। हालांकि, कोविड के सैम्पल्स दुबारा से जांच के लिए भेजे गए, जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 


 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow)  में कोरोना वायरस (corona virus) ने एक बार फिर पैर पसारने की शुरुआत कर दी है। लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच शुक्रवार को लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर (Commissioner DK thakur)  कोरोना से संक्रमित हो गए थे। संक्रमण की चपेट में आने के बाद उन्हें होम कवारेन्टीन में रखा गया। उस दौरान उन्होंने खुद को पूरी तरह स्वस्थ बताया था, जिसके चलते उनकी दुबारा से कोरोना जांच की गई। शनिवार सुबह आई नई रिपोर्ट में कोरोना नेगेटिव पाए गए हैं। इस खबर के सामने आने के बाद उनके चाहने वाले पुलिसकर्मियों और लखनऊवासियों  में एक बार फिर खुशी की लहर दौड़ गई है। 

पीएम मोदी के विजिट से पहले हुई थी टेस्टिंग
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने एशियानेट से बात  करते हुए बताया कि 13 दिसम्बर को प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra modi) के विजिट से पहले प्रोटोकॉल (Covid Protocol)  के तहत उनका कोविड टेस्ट हुआ था। जिसके बाद शुक्रवार को आई रिपोर्ट में वे पॉजिटिव पाए गए। स्वयं को और आसपास के लोगों को सुरक्षित रखने के लिए वे होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे थे। वहीं, जो लोग कमिश्‍नर के संपर्क में आए हैं, उन लोगों के भी नमूने लिए जा रहे हैं। ताकि, ये पता चल सके कि सम्पर्क में आए अन्य कितने लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

Latest Videos

पूरी तरह स्वस्थ होने के चलते जांच के लिए दुबारा गए सैंपल्स
लखनऊ पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि प्रोटोकॉल के तहत जो जांच हुई, उसमें वे कोरोना पॉजिटिव आए लेकिन स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक है। इसी के चलते पहली रिपोर्ट आने के तुरंत बाद दुबारा से सैम्पल्स लेकर जांच के लिए भेजा गया था। शनिवार सुबह सामने आई दूसरी कोरोना रिपोर्ट में वे नेगेटिव पाए गए हैं। आपको बता दें कि शहर में पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर अपनी एक्टिविटी के लिए जाने जाते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया