लोकसभा उपचुनाव से पहले आज़म खान का छलका दर्द, जानिए क्यों कहीं बड़ी बात

Published : Jun 16, 2022, 02:25 PM IST
लोकसभा उपचुनाव से पहले आज़म खान का छलका दर्द, जानिए क्यों कहीं बड़ी बात

सार

सपा नेता आजम खान ने रामपुर लोकसभा उपचुनाव की सभा में कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने आपातकाल को याद करते हुए कहा कि शुरुआती दिनों में उन पर बहुत जुल्म हुए है।  

रामपुर : यूपी के रामपुर में लोकसभा के उपचुनाव को लेकर आज़म खान ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। आज़म खान ने कांग्रस के साथ साथ नवाब परिवार पर भी जमकर कटाक्ष किया है। आजम खान के बयानों से ऐसा लग रहा है जैसे इन चुनाव में आसिम नहीं बल्कि खुद आजम मैदान में हैं और उनका मुकाबला नवाब खानदान से है। ये सब तब है जब कांग्रेस से यहां से अपना प्रत्याशी तक घोषित नहीं किया है, लेकिन अब धीरे-धीरे माहौल 2 साल बाद यानी 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव की तैयारी को लेकर बनाया जा रहा है।

आज़म खान अपने ऊपर हुए मुकदमे का किया ज़िक्र
सपा नेता आजम खान अपने ऊपर हुए मुकदमों का जिक्र करते हुए कहा 'इतने सारे मुकदमें एक साथ लगाने के बावजूद हुकूम मेरे ऊपर करप्शन, बेईमानी और रिश्वत का मुकदमा नहीं लगा सकी, ना जाने कितने लोगों का भला हुआ होगा, सख्त फैसले भी हुए होंगे कुछ को पसंद होंगे और कुछ को ना पसंद होंगे। सियासत की शुरुआत बहुत अच्छे माहौल में नहीं हुई है।' मुल्क में इमरजेंसी लगी थी, उस वक्त मैं भी गिरफ्तार हुआ और अलीगढ़ की जेल गया। उन्होंने कहा ये कि ये मेरे नसीब का इत्तेफाक है कि जब जिन्दगी की शुरुआत हुई तब भी बहुत सख्त थी और जब जिन्दगी इस मरहाली में तब भी इम्तिहान बहुत सख्त है। तब भी मुझे 40 दिन ऐसी कोठरी में रखा गया जो जमीन में ज्यादा थी और सिर्फ रोशनदान की जगह थी और इस कोठरी में नामी डाकू सुंदर को रखा गया था।

इतिहास याद रखेगा ये जुल्म
आजम खान ने कहा कि 'इतिहास जुल्म को भी याद रखेगा, जालिम को भी याद रखेगा और जुल्म को सहने वाले को भी याद रखेगा।जुल्म सहने वाले जुल्म करने वाले से बड़ा गुनाहगार है। ये गुनाह आपने हमने भी किया है। हमारी मस्जिद का भी जब ताला खुला था तब भी एक नाइंसाफी हुई थी। लेकिन उसके बाद क्या हुआ,  मिसेज गांधी के साथ क्या हुआ। एक दूसरे वजीरे आजम के साथ क्या हुआ, इसलिए आपसे कहना चाहते हैं कि अगर लोकतंत्र की हिफाजत नहीं करोगे तो जालिम इतना ताकतवर हो जाएगा कि आपको सांस लेने तक नहीं देगा।'

लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेज प्रताप आए वृंदावन, इस खास चीज को खरीदने खुद ही पहुंच गए दुकान

कुशीनगर: हाईवे पर हेड कांस्टेबल को कुचलकर फरार हुए पशु तस्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

आजमगढ़: युवती से गैंगरेप के बाद चेहरा जलाने का हुआ प्रयास, परिचित ही निकला मुख्य आरोपी

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!