नरसिंह यात्रा शुरू होने से पहले ड्यूटी पर लगे दारोगा ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी फोरेंसिक टीम

गोरखपुर के तिवारीपुर थाने में तैनात दारोगा हरेंद्र प्रताप सिंह को शनिवार की सुबह आवास में रहस्यमय स्थिति में गोली लग गई। गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे पुलिसकर्मी और थानेदार जमीन पर खून से लथपथ पड़े दारोगा को मेडिकल कालेज ले गए जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 19, 2022 11:30 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिले के तिवारीपुर थाने में तैनात एक दरोगा ने अपने सरकारी आवास में गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधीक्षक नगर सोनल कुमार ने बताया कि 30 वर्षीय हरेंद्र प्रताप सिंह की ड्यूटी शनिवार को होली पर्व पर निकलने वाली नरसिंह यात्रा के लिये लगी थी। गोली चलने की आवाज सुनकर थाने के लोग उनके आवास में गए। हरेंद्र जमीन पर खून से लथपथ पड़े थे और उन्हें तत्काल मेडिकल कालेज उपचार के लिए लाया गया, जहां डॉक्टर ने मौत की पुष्टि कर दी। मृतक दरोगा अयोध्या जिले के रहने वाले थे। एक साल से उनकी तैनाती तिवारीपुर थाने में बतौर सेकेंड अफसर थी। थाना परिसर में स्थित सरकारी आवास में ही हरेंद्र रहते थे। 

शोभायात्रा में ड्यूटी के लिए निकल रहे थे पुलिसकर्मी
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह छह बजे थाने में तैनात पुलिसकर्मी घंटाघर से निकलने वाली भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में ड्यूटी करने के लिए निकल रहे थे। इसी दौरान सरकारी आवास की तरफ गोली चलने की आवाज सुनाई दी। सिपाहियों के साथ थानेदार राजेन्द्र प्रताप सिंह पहुंचे तो देखा कि दारोगा हरेंद्र प्रताप सिंह अपने आवास की फर्श पर खून से लथपथ पड़े थे। बगल में ही उनकी सरकारी पिस्टल पड़ी थी। सरकारी जीप से ही अचेतावस्था में हरेंद्र को थानेदार मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही गोरापुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा, एसपी सिटी सोनम कुमार फोर्स के साथ मेडिकल कालेज पहुंच गए और थानेदार से घटना की जानकारी ली। 

Latest Videos

 कई दिनों से मानसिक परेशान बताया जा रहा था मृतक पुलिसकर्मी 
प्रभारी निरीक्षक तिवारीपुर राजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि दारोग़ा को गोली कैसे लगी इसकी जांच चल रही है। थाने में तैनात पुलिसकर्मी चर्चा कर रहे थे कि पारिवारिक विवाद में दरोगा ने खुद को गोली मारी है। पिछले कई दिनों से हरेंद्र परेशान दिख रहे थे। वहीं, यह भी चर्चा है कि वह छुट्टी न मिलने से भी परेशान थे। जिस कमरे में घटना हुई है, उसे सील कर दिया गया है। फोरेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts