
लखनऊ: यूपी में 25 मार्च को बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण कार्यक्रम होने जा रहा है। इसको लेकर राज्य संपत्ति विभाग ने भी अपनी तैयारी कर ली हैं। सभी नवनिर्वाचित 403 विधायकों को आवास का आवंटन किया जा चुका है। मंत्री पद की शपथ लेने वालों के लिए बंगले भी तैयार हैं। यूं भी मौजूदा सरकार के मंत्री अपने आवास में रह ही रहे हैं। दोबारा जगह मिलने पर वे वहीं बने रहेंगे। नए लोगों के लिए भी आवास तैयार करा दिए गए हैं, जिनका जरूरत के हिसाब से आवंटन किया जा सकेगा। इसके अलावा राज्य संपत्ति विभाग के पास करीब 200 गाड़ियों का भी बेड़ा है। जरूरत होने पर किराए पर भी गाड़ियां ली जाएंगी।
योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का मेगा प्लान
बीजेपी ने प्रदेश के सभी जिलों को शपथ ग्रहण को लेकर निर्देश दिए हैं। प्रत्येक क्षेत्र से कम से कम 2 कार्यकर्ता 24 घंटे पहले आएं। सांसद, विधायक, महापौर व चेयरमैन की सूची तैयार कर लखनऊ भेजने के निर्देश। आने जाने की व्यवस्था सांसद, विधायक और पार्टी की तरफ से कराने के निर्देश दिए गए हैं। साधु संतों के साथ डॉक्टर, इंजीनियर, साहित्यकार व समाजसेवी शपथ ग्रहण में शामिल होंगे। सभी जिले से भाजपा कार्यकर्ता गाड़ी में पार्टी का झंडा लगा कर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे,
साथ ही प्रत्येक जिला मुख्यालय और बाजारों में होर्डिंग लगाई जाएंगी। शपथ ग्रहण में आने से पूर्व सुबह 8 से 10 बजे तक मंदिरों में पूजा-पाठ होगा। प्रत्येक क्षेत्र से 2 कार्यकर्ताओं को 24 घंटे पूर्व 24 मार्च को ही आना होगा। शपथ ग्रहण में आने वाले सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और माननीय को प्रवेश पत्र मिलेगा। बीजेपी जिला अध्यक्षों को आने वाले सभी लोगों की सूची बनाकर भेजने के निर्देश दिया गया है।
शपथ ग्रहण में शामिल हो सकते हैं एक लाख लोग
योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को भव्य और ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में सरकारी अमले के साथ ही भाजपा भी जुट गई है। पूरे प्रदेश से लोगों को बुलाने की तैयारी है। यूपी के सभी विधानसभा क्षेत्रों के साथ ही भाजपा के संगठनात्मक मंडलों और शक्ति केंद्रों तक का प्रतिनिधित्व दिखेगा। सभी जिलों से सूचियां मांगी गई हैं। समारोह में संघ और विचार परिवार के अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
25 मार्च को होने वाले योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां सरकारी स्तर पर जोर-शोर से चल रही हैं। प्रशासन द्वारा 70 हजार की भीड़ के हिसाब से तैयारी की जा रही है। हालांकि भाजपा कार्यकर्ताओं के जोश को देखते हुए संख्या तकरीबन एक लाख तक पहुंच सकती है। प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने तैयारियों को लेकर वर्चुअल बैठक भी की। पार्टी के स्तर से एक पत्रक भी भेजा गया है। शपथ ग्रहण समारोह में आने वालों से अपनी गाड़ियों पर पार्टी का झंडा लगाकर आने के लिए कहा गया है। सभी आने वालों के लिए आमंत्रण कार्ड या प्रवेश पत्र की व्यवस्था रहेगी, जिसे जिला स्तर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। संगठन के कार्यकर्ताओं के अलावा हर विधायक के साथ भी उनके परिवारीजन और समर्थक आएंगे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।