भदोही: घर से लापता किशोरी का कुएं में मिला शव, दुर्गंध आने के बाद चला पता

भदोही में कुएं के अंदर एक शव बोरे में मिला। हत्या के बाद शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। किशोरी कई दिनों से घर से लापता थी जिसको लेकर पुलिस से शिकायत भी की गई थी। 

भदोही: जनपद के ऊंज थाना क्षेत्र के एक कुएं में 16 वर्षीय किशोरी का शव बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जिले के सोबरी के पुरवा में कुछ ग्रामीणों ने टहलने के दौरान अमर पाल सिंह किसान के खेत के पास से कुएं से दुर्गन्ध आने के बारे में पुलिस को जानकारी दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो कुएं से एक बोरा बरामद हुआ। बोरे में किशोरी का शव था। उसके हाथ और पैर बंधे हुए थे। 

शौच के लिए निकली थी शशिकला
मामले को लेकर एसपी अनिल कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त जनपद के गोपीगंज थाना अंतर्गत सीखापुर गांव के श्याम किशोर पांडेय की बेटी शशिकला के रूप में हुई। 16 वर्षीय शशिकला 16 मई की रात से लापता था। पिता ने इसको लेकर रिपोर्ट गोपीगंज थाने में दर्ज करवाई थी। बताया गया कि रात आठ बजे शशिकला घर से शौच के लिए निकली थी। हालांकि देर रात तक उसके वापस न आने पर छानबीन शुरू की गई। पुलिस का कहना है कि शव कई दिनों पुराना लग रहा है। 

Latest Videos

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव 
आशंका जताई जा रही है कि किसी ने किशोरी की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया है। एसपी की ओर से बताया गया कि किसोरी की हत्या से पहले उससे दुष्कर्म किए जाने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। हांलाकि अभी इसको लेकर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। 

राज्य सरकार ने महिला कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, लिखित सहमति के बिना काम करने के लिए नहीं किया जाएगा बाध्य

पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग में एसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली, जानिए आगे क्या हुआ

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM