भदोही: घर से लापता किशोरी का कुएं में मिला शव, दुर्गंध आने के बाद चला पता

Published : May 28, 2022, 01:28 PM IST
भदोही: घर से लापता किशोरी का कुएं में मिला शव, दुर्गंध आने के बाद चला पता

सार

भदोही में कुएं के अंदर एक शव बोरे में मिला। हत्या के बाद शव को फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। किशोरी कई दिनों से घर से लापता थी जिसको लेकर पुलिस से शिकायत भी की गई थी। 

भदोही: जनपद के ऊंज थाना क्षेत्र के एक कुएं में 16 वर्षीय किशोरी का शव बरामद हुआ। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जिले के सोबरी के पुरवा में कुछ ग्रामीणों ने टहलने के दौरान अमर पाल सिंह किसान के खेत के पास से कुएं से दुर्गन्ध आने के बारे में पुलिस को जानकारी दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तो कुएं से एक बोरा बरामद हुआ। बोरे में किशोरी का शव था। उसके हाथ और पैर बंधे हुए थे। 

शौच के लिए निकली थी शशिकला
मामले को लेकर एसपी अनिल कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त जनपद के गोपीगंज थाना अंतर्गत सीखापुर गांव के श्याम किशोर पांडेय की बेटी शशिकला के रूप में हुई। 16 वर्षीय शशिकला 16 मई की रात से लापता था। पिता ने इसको लेकर रिपोर्ट गोपीगंज थाने में दर्ज करवाई थी। बताया गया कि रात आठ बजे शशिकला घर से शौच के लिए निकली थी। हालांकि देर रात तक उसके वापस न आने पर छानबीन शुरू की गई। पुलिस का कहना है कि शव कई दिनों पुराना लग रहा है। 

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव 
आशंका जताई जा रही है कि किसी ने किशोरी की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेंक दिया है। एसपी की ओर से बताया गया कि किसोरी की हत्या से पहले उससे दुष्कर्म किए जाने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। हांलाकि अभी इसको लेकर रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना के खुलासे के लिए टीमों का गठन कर दिया गया है। 

राज्य सरकार ने महिला कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, लिखित सहमति के बिना काम करने के लिए नहीं किया जाएगा बाध्य

पुलिस और बदमाश के बीच फायरिंग में एसपी की बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली, जानिए आगे क्या हुआ

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में कैसा रहेगा मंगलवार का मौसम, चलेंगी ठंड़ी हवाएं
UP AI & Health Innovation Conference: डिजिटल हेल्थ की नई दिशा, पारदर्शी और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर