भदोही: पूर्व बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को लगा बड़ा झटका, आर्म्स एक्ट मामले में कोर्ट ने सुनाई 3 साल की सजा

यूपी के भदोही जिले की ज्ञानपुर सीट से विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा को सोमवार को आर्म्स एक्ट के मुकदमें में तीन साल कारावास की सजा सुनाई है। यह फैसला एसीजेएम साधना गिरी की अदालत ने सुनाया है। फिलहाल पूर्व विधायक आगरा जेल में बंद हैं। 

भदोही: उत्तर प्रदेश के जिले भदोही की ज्ञानपुर सीट से बाहुबली पूर्व विधायक विजय मिश्र को सोमवार को बड़ा झटका लगा है। आर्म्स एक्ट के मुकदमे में कोर्ट ने तीन साल जेल की सजा सुनाई है। यह फैसला साल 2009 के मामले में एसीजेएम साधना गिरी की अदालत ने सुनाया है। फिलहाल विजय मिश्र आगरा जेल में बंद है तो कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार को भदोही कोर्ट में पेश किया गया और सजा सुनाने के बाद जेल वापस भेज दिया गया। बता दें कि साल 2020 पुलिस ने विजय मिश्र को तब गिरफ्तार कर लिया जब वो मध्य प्रदेश से महाकाल का दर्शन कर लौट रहे थे। उसके बाद से ही वह आगरा जेल में बंद हैं। 

बसपा सरकार में विजय मिश्रा के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
भदोही की ज्ञानपुर सीट से विधायक रहे बाहुबली विजय मिश्रा के खिलाफ 70 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। साल 2009 में बसपा सरकार में उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज किया था। उसके बाद समाजवादी पार्टी आने के बाद केस की सुनवाई लंबित हो गई। उसके बाद साल 2020 में जेल जाने के बाद उनके नए और पुराने मामले में सुनवाई तेज हुई है। करीब 13 साल तक चली सुनवाई के बाद एसीजेएम साधना गिरी की अदालत ने विजय मिश्रा को तीन साल कारावास की सजा सुनाई। वहीं इसको लेकर जिला शासकीय अधिवक्ता दिनेश पांडेय और सहायक जिला अभियोजन अधिकारी मुकेश कुमार का कहना है कि आर्म्स एक्ट के मुकदमें में कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई है।

Latest Videos

साल 2020 में जमीन कब्जे को लेकर दर्ज हुआ था मुकदमा
वहीं दो साल पहले 2020 में उनके ही रिश्तेदार की तरफ से जमीन कब्जे का मुकदमा दर्ज होने के बाद पूरे परिवार पर शिकंजा कसा गया। उसके बाद पूर्व विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश से पकड़ा गया। उनके जेल जाने के बाद पूरे परिवार के खिलाफ एक-एक कर कई मुकदमे दर्ज होने लगे। पुराने मामलों में भी अभियोजन की तरफ से कार्यवाही तेज की गई। बता दें कि विधायक विजय मिश्रा तीन बार समाजवादी पार्टी और चौथी बार निषाद पार्टी से विधायक चुने गए। ज्ञानपुर विधानसभा में एक ऐसी सीट थी जिस पर आजादी के बाद कोई दोबारा विधायक नहीं हुआ पर विजय मिश्र इस सीट से चार बार विधायक हुए जिसे लेकर उन पर आरोप लगते रहे कि अपने बाहुबल से जीत दर्ज की। साल 2017 में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने टिकट काट दिया था तब विजय मिश्र पार्टी से बगावत कर निषाद पार्टी से चुनाव लड़े और जीते।

हमीरपुर: दशहरा के बाद दीवाली का त्योहार परिवार के साथ नहीं मना सका युवक, पत्नी से तंग आकर उठा लिया खौफनाक कदम

रास्ते में विवाद के बाद युवक ने मासूम को उतारा मौत के घाट, पिता की गोद से छीनकर इस तरह दिया वारदात को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी