टीचर ने 7 साल के छात्र का सिर जमीन पर पटका-घूंसों से मारा और फिर...

Published : Sep 07, 2022, 09:50 AM ISTUpdated : Sep 07, 2022, 10:39 AM IST
टीचर ने 7 साल के छात्र का सिर जमीन पर पटका-घूंसों से मारा और फिर...

सार

यूपी के जिले भदोही में एक शिक्षक का हैवान चेहरा सामने आया है। टीचर ने छात्र को इस कदर पीटा कि उसकी आंख के ऊपर काफी चोट आई है। छात्र के चाचा ने शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है और आरोपी के खिलाफ जांच शुरू हो गई है।

भदोही: उत्तर प्रदेश के स्कूलों में छात्रों पर शिक्षकों के द्वारा की जा रही बर्बरता के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। बीते दिनों राज्य में आगरा, फतेहपुर और श्रावस्ती जिले में छात्रों की पिटाई के बाद अब भदोही में टीचर का हैवान चेहरा सामने आया है। सरकारी स्कूल में एक शिक्षक ने सात वर्षीय दलित छात्र को बेरहमी से पीटा। हालांकि आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी गई है। इसके बारे में जानकारी पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने दी है।

मैदान में खेलने के दौरान शिक्षक ने छात्र को पीटा
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के कोइरौना थाना क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय का है। जहां मंगलवार की दोपहर मैदान में कक्षा दो का छात्र खेल रहा था। इसी दौरान एक शिक्षक ने उसका सिर जमीन पर पटक कर उसे घूंसों से मारा। जिसकी वजह से उसकी दायीं आंख के ऊपर चोट आई। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव ने बताया कि गंगापुर तालिया स्थित प्राथमिक विद्यालय में यह घटनाक्रम हुआ। उन्होंने आगे बताया कि छात्र के चाचा छोटे लाल ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी कर रही हैं खुद जांच 
वहीं दूसरी ओर सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी (डीघ ब्लॉक) फरहा रईस ने बताया कि दलित छात्र को मारे जाने की घटना का संज्ञान लिया गया है और इससे संबंधित अध्यापक को नोटिस देकर स्पष्टीकरण मांगा गया है। फरहा रईस ने आगे कहती है कि वह खुद इस मामले की जांच कर रही हैं और इसमें उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि इससे पहले यूपी के जिले फतेहपुर में प्राइमरी स्कूल की टीचर की बर्बर पिटाई से कक्षा पांच के छात्र का हाथ टूट गया था। इसके अलावा बच्चे का हाथ टूटने पर जब परिजन स्कूल पहुंचे तो शिक्षक ने उनसे भी अभद्रा की थी।

भदोही: नंबर ब्लाक करने पर युवक ने युवती को दी खौफनाक सजा, एकतरफा प्यार में इस हरकत ने पहुंचाया जेल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Shocking! मां की हत्या के बाद 2 घंटे शव के पास बैठा रहा बेटा, हैरान कर देगी ये वारदात
हिंदू युवती को हुआ 3 बच्चों की मां से प्यार, सहारनपुर में समलैंगिक रिश्ते का अनोखा ट्विस्ट