भदोही: पुलिस ने नहीं सुनी गुहार तो महिला ने निकाली अनोखी तरकीब, ग्रामीणों समेत अफसरों के भी फूल गए हाथ-पांव

यूपी के भदोही में दबंगों से परेशान होकर एक महिला गांव में पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिला का आरोप है कि उसकी भूमिधरी जमीन पर पक्का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस महिला को समझाने का प्रयास कर रही है।

भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक अनोखा और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि भदोही कोतवाली क्षेत्र के पिपरिस गांव निवासी एक महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक दबंग व्यक्ति द्वारा उसकी भूमिधरी जमीन पर पक्का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही उसने आरोपी लगाते हुए कहा कि अपना दल के जिलाध्यक्ष सुनील सिंह पटेल के दबाव में आकर तहसील प्रशासन मामले पर सुनवाई नहीं की जा रही है। वहीं महिला को पानी की टंकी पर चढ़ा देख आसपास लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस
जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस महिला को नीचे उतरे के लिए बोलती रही, लेकिन वह अपनी बात कर अड़ी रही। महिला ने बताया कि उसने इस संबंध में कई बार शिकायत की। लेकिन किसी भी स्तर से मामले पर सुनवाई नहीं की जा रही है। महिला का कहना है कि सुनवाई न होने पर उसने मजबूरी में ऐसा कदम उठाया है। बता दें कि पिपरिस रमेश्वरपुर के रहने वाले आरके बिंद गंगापुर नहर के पास मेडिकल चलाते हैं। वहीं उनकी पत्नी सुनीता देवी कॉस्टमेटिक की दुकान चलाती हैं। आरोप है कि गांव निवासी रमेश चन्द्र पटेल ने मेडिकल की दुकान के सामने न सिर्फ पक्का निर्माण करा रहे हैं। बल्कि उसकी भूमिधरी जमीन पर भी कब्जा कर रहे हैं।

Latest Videos

दबंगों द्वारा किया जा रहा जमीन पर कब्जा
महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी जमीन पर दबंगो द्वारा कब्जा किया जा रहा है। जिसके बाद वह गांव के पानी टंकी पर चढ़ गई। सुनीता का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह नीचे नहीं उतरेंगी। महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह नायाब तहसीलदार बलवंत उपाध्याय से शिकायत करने गईं तो उन्हें धमका कर भगा दिया गया। वहीं मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंचे सीओ अजय कुमार चौहान महिला को समझाने-बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी महिला नीचे आने के लिए तैयार नहीं है।

सामूहिक रेप की शिकार दलित महिला को मुकदमा वापस लेने की धमकी, खेत में काम करने के बहाने दिया था वारदात को अंजाम

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद