नाबालिग के साथ रेप मामले में बड़ी कार्रवाई, ललितपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी हुए निलंबित

ललितपुर में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म पर थाना इंचार्ज की बड़ी कार्रवाई हुई। पाली थाने के सभी पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए। साथ ही डीआईजी झांसी जोगेंद्र कुमार को जांच सौंपी है।  

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के जिले ललितपुर नाबालिग के साथ थाने में रेप मामले पर पुलिस पर बड़ी कार्रवाई हुई है। दुष्कर्म के आरोपी ललितपुर थाना इंजार्ज को पहले ही पद से निलंबित कर दिया गया था। लेकिन अब एडीजी कानपुर जोन भानु भास्कर ने बड़ी कार्रवाई की है, जिसमें पाली थाने के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। ADG ने 24 घंटे में जांच पूरी करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही थाने में नाबालिग से रेप मामले की जांच डीआईजी झांसी जोगेंद्र कुमार को सौंपी है। इसके अलावा आदेश दिए है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई हो। वहीं पीड़ित किशोरी का मेडिकल कराया जा रहा है। इसके साथ ही आरोपी मौसी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

शहर में 13 साल की किशोरी ने एसएचओ पर रेप का आरोप लगाया है। इसकी तहरीर किशोरी की मां ने दी है। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी तिलकधारी सरोज ने कमरे में ले जाकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। इसका खुलासा होने के बाद एसएचओ फरार है। वहीं एसपी निखिल पाठक ने आरोपी एसएचओ तिलकधारी सरोज को सस्पेंड कर दिया है। थाना प्रभारी से पहले किशोरी को भोपाल ले जाकर चार लड़कों ने तीन दिनों तक दुष्कर्म किया था। 

Latest Videos

भोपाल में चार लड़कों ने तीन दिन तक किया रेप 
बीते सोमवार को चाइल्ड लाइन की टीम को मां ने बताया कि 22 अप्रैल को चंदन, राजभान, हरिशंकर और महेंद्र चौरसिया किशोरी को बहला फुसलाकर भोपाल ले गए थे। वहां इन चारों ने तीन दिनों तक उसके साथ रेप किया। उसके बाद 25 अप्रैल को पाली कस्बे के थाने में छोड़कर भाग गए। पुलिस ने किशोरी की मौसी को बुलाकर उन्हें सौपं दिया। लेकिन जब 27 अप्रैल को एसएचओ ने बयान के लिए थाने में बुलाया तो देर शाम किशोरी को अपने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद 30 अप्रैल को पुलिस ने उसे फिर थाने बुलाया और लड़की को चाइल्ड लाइन भेजा और वहां पर पीड़ित किशोरी ने आपबीती सुनाई।

थाना प्रभारी समेत 6 लोगों पर दर्ज हुआ है मुकदमा
नाबालिग के साथ हुए रेप मामले में पुलिस ने आरोपी थानाध्यक्ष पाली तिलकधारी सिंह सरोज, राजभान, चंदन, महेन्द्र चौरसिया, हरिशंकर और एक महिला के खिलाफ धारा 363, 376, 376B, 120B और पॉक्सो एक्ट के साथ साथ SC एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं एसपी निखिल पाठक ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही एसएचओ को निलंबित कर लाइन में अटैच किया गया था लेकिन वह फरार हो गया। एसपी आगे कहते है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें लगी हुई है। जल्द ही पकड़कर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। 

टूरिस्ट बस और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, तीर्थयात्रा पर निकले लोगों की हुई दर्दनाक मौत

बिजली व्यवस्था को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, बोले- पांच साल बाद जली दिमाग की बत्ती

मुख्तार अंसारी के अधिवक्ता की दबंगई का वीडियो वायरल, राजस्व कर्मियों को धमकाया व जजों के लिए कहे अपशब्द

शादी में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग से 4 बारातियों को लगी गोली, कुछ क्षण में ही मातम में तब्दील हो गई खुशियां

Share this article
click me!

Latest Videos

नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
Om Prakash Chautala Death: नहीं रहे पूर्व CM ओम प्रकाश चौटाला , 5 बार संभाली हरियाणा की कमान
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम