सार
यूपी के जिले चित्रकूट के राजापुर थाना क्षेत्र के नोंनगरा गांव का मामला है जहां पल भर में सारी खुशियां मातम में तब्दील हो गई। दरअसल द्वारचार के दौरान हर्ष फायरिंग की वजह से चार बारातियों को गोली लग गई। जिसमें दो की मौत हो गई तो वहीं चार घायल है।
चित्रकूट: उत्तर प्रदेश के जिले चित्रकूट राजापुर थाना क्षेत्र के अतरसुई गांव के मजरा नोंनगरा गांव का मामला है। इस गांव में मंगलवार की देर रात हर्ष फायरिंग से चार बारातियों को गोली लग गई। शादी में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से दो की मौत हो गई तो वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
मंगलवार की देर रात द्वार चार के दौरान बाराती पक्ष की ओर से की गई ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग मातम में बदल जाएगी किसने सोचा था। लेकिन यह हादसा नोंनगरा गांव में हुआ। हर्ष फायरिंग के दौरान चार बारातियों को गोली लग गई।
शादी में द्वारचार के दौरान हुआ यह हादसा
चित्रकूट राजापुर थाना क्षेत्र के नोंनगर में मंगलवार की देर रात द्वारचार के दौरान बराती पक्ष की ओर से की गई ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के दादा और बहनोई की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि दो बाराती गंभीर रुप से घायल हो गए।
सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
हर्ष फायरिंग में सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। ऐसा कहा जा रहा है कि दूल्हे समेत सभी बाराती मौके से भाग निकले। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
बता दें के रैपुरा थाना क्षेत्र के महुलिया निवासी अभिमन यादव के बेटे शंकर की शादी नोंनगार निवासी ढइया यादव की पुत्री बुधिया के साथ तय हुई थी। मंगलवार की शाम को महुलिया से नोंनगार बारात पहुंची थी। करीब 11 बजे बारात द्वार चार की रस्म अदा करने के लिए दुल्हन पक्ष के दरवाजे पहुंची।
करीब आधा दर्जन हुए राउंड फायर
द्वारचार के दौरान ही दो लाइसेंसी धारकों ने ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग शुरू कर दी। लगभग आधा दर्जन राउंड फायर हुए। हर्ष फायरिंग के दौरान ही दूल्हे के दादा 50 वर्षीय रामलखन निवासी महुलिया व बुआ की बेटी के देवर (बहनोई) 28 वर्षीय रामकरन यादव निवासी उड़की रैपुरा के अलावा महुलिया निवासी रामफल व रामलाल गोली लग गई।
शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
शादी में हर्ष फायरिंग से लोगों के घायलों की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। जिसके बाद पुलिस की टीम ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। दूल्हे समेत उसकी बहन के ससुराल में रो-रोकर बुरा हाल है।
प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड के आरोपियों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़, 7 आरोपी हुए गिरफ्तार
भदोही में बेकाबू ट्रक ने पुलिसकर्मी समेत पांच को रौंदा, ट्रक चालक समेत कई गंभीर रूप से हुए घायल
ललितपुर: गैंगरेप की शिकायत करने पहुंची किशोरी से SHO ने की शर्मनाक हरकत, दर्ज हुआ मुकदमा