यूपी में टला बड़ा रेल हादसा, डिरेल हुआ डीजल-पेट्रोल से भरा टैंकर

=आनन-फानन क्रेन को मंगा कर पटरी से नीचे उतरे डिब्बे को सही किया गया। हालांकि, देर शाम तक रेलकर्मी पटरी की मरम्मत करने में जुटे रहे। शुरुआती जांच में डिब्बे का हुक टूटने से घटना होना बताया जा रहा है, लेकिन ऐसा कैसे हुआ इसका स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी में बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। कानपुर से लखनऊ आ रहा टैंकर पटरी से अचानक डिरेल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के दौरान डिब्बे का कपलिंग (हुक) टूट जाने से टैंकर बाकी टैंकर से अलग हो गया। जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। 

लखनऊ आ रही मालगाड़ी
कानपुर की ओर से डीजल पेट्रोल भरे टैंकर युक्त मालगाड़ी लखनऊ आ रही थी। हरौनी और पिपरसंड रेलवे स्टेशन के बीच सहिजनपुर गांव के सामने 12 नंबर हाल्ट के पास पहुंचते ही मालगाड़ी के बीच का एक डिब्बा अचानक पटरी से नीचे उतर गया।

Latest Videos

दो भागों में बंट गई मालगाड़ी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहा है कि घटना के दौरान उस डिब्बे की कपलिंग (हुक) भी टूट गया। इससे मालगाड़ी दो हिस्सों में बंट गई। बाद में घटना की जानकारी होते ही मालगाड़ी के चालक ने गाड़ी को वहीं रोक दिया। सूचना पाकर पहुंचे अधिकारियों ने काफी देर तक मौके पर जांच पड़ताल की।

क्रेन से सही कराए गए डिब्बे
आनन-फानन क्रेन को मंगा कर पटरी से नीचे उतरे डिब्बे को सही किया गया। हालांकि, देर शाम तक रेलकर्मी पटरी की मरम्मत करने में जुटे रहे। शुरुआती जांच में डिब्बे का हुक टूटने से घटना होना बताया जा रहा है, लेकिन ऐसा कैसे हुआ इसका स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल सका है।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi