टायर फटने के बाद बेकाबू कार DCM से टकराई और 6 की हुई मौत, सीएम ने जताया शोक

इटावा से सामने आई सड़क दुर्घटना के पीछे टायर फटना वजह बताई जा रही है। जिसके बाद वाहन अनियंत्रित हो गया। इसके बाद कार को डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिसके बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। सूचना के बाद मौके का मुआयना करने के लिए एसएसपी जयप्रकाश ने भरथना सीओ, सैफई सीओ को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। 

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में बुधवार को भीषण हादसा सामने आया। यहां दोपहर में हुए सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा सैफई क्षेत्र के नगला राठौर में हुआ। वहीं घटना के बाद चीख पुकार देखी गई। 

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं पुलिस भी स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में भर्ती करवाया गया। घायलों का इलाज वहां चल रहा है। 

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार जसवंतनगर के लटपुरा निवासी गोपाल गुप्ता का फोटो स्टूडियो है। उनकी टीम सैफई थाना क्षेत्र के पास किसी गांव में शादी का फोटो-वीडियो शूट करने के लिए गई हुई थी। इसी बीच वापस आते सयम यह हादसा सामने आय़ा। 
कार का टायर फटना बताया जा रहा वजह 

हादसे के पीछे कार का टायर फटना वजह बताई जा रही है। जिसके बाद वाहन अनियंत्रित हो गया। इसके बाद कार को डीसीएम ने टक्कर मार दी। जिसके बाद गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। सूचना के बाद मौके का मुआयना करने के लिए एसएसपी जयप्रकाश ने भरथना सीओ, सैफई सीओ को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। 

सीएम योगी ने जताया शोक 
सीएम योगी ने इटावा हादसे में मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। इसी के साथ दुर्घटना में घायल सभी के समुचित उपचार के लिए निर्देश दिए हैं।  सीएम योगी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा गया कि जनपद इटावा में हुई सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक। महाराज जी ने शोक संतृप्त परिजनों के प्रति सवेंदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के लिए निर्देश दिए हैं। 

 

काउंटिंग गेट पर कर्मचारी के बैग में मुहर मिलने पर सपाईयों ने किया हंगामा, जानिए क्या है पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?