सार
मतगणना से पहले ही बुधवार की दोपहर को उन्नाव में कांउटिग स्थल के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने एक कर्मचारी की कार में संदिग्ध बैग होने की शंका पर पड़ताल की तो उनको कर्मचारी की कार में रखे बैग में मतदान समाप्त होने के बाद सील करने वाली मुहर, सिटी मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर से जारी पास व कुछ अन्य कागज मिलने पर हंगामा कर दिया।
उन्नाव: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav) सोमवार यानी 7 मार्च को संपन्न हो चुके है। वोटिंग के बाद एग्जिट पोल भी जारी हो चुके है। जिसके बाद से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पहले से भी ज्यादा तेजी से स्ट्रांग रूम की निगरानी कर रहे है। उन्नाव के दही थाना क्षेत्र स्थित वेयरहाउस में पैरामिलिट्री फोर्स व सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में ईवीएम मशीनों को रखा गया है। कल सुबह यानी 10 मार्च को 8 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। मतगणना से पहले ही बुधवार की दोपहर को कांउटिग स्थल के बाहर सपा कार्यकर्ताओं ने एक कर्मचारी की कार में संदिग्ध बैग होने की शंका पर पड़ताल की तो उनको कर्मचारी की कार में रखे बैग में मतदान समाप्त होने के बाद सील करने वाली मुहर, सिटी मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर से जारी पास व कुछ अन्य कागज मिलने पर हंगामा कर दिया।
सिटी मजिस्ट्रेट व ASP शशि शेखर सिंह हंगामे की सूचना पर काउंटिंग स्थल पहुंचे और कर्मचारी के पास से बरामद बैग को कब्जे में लिया। जिसके बाद कर्मचारी से पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ शुरू की और सिटी मजिस्ट्रेट ने कागज चेक किए। वही हंगामे की सूचना पर डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार भी मतगणना स्थल पर पहुंचे। जांच में पता चला कि कर्मचारी के पास से बरामद वस्तु में कोई भी ऐसी चीज नहीं थी जिससे ईवीएम को प्रभावित किया जा सके।
कर्मचारी राजस्व विभाग में लेखपाल के पद पर तैनात है। डीएम उन्नाव रविंद्र कुमार ने सपा एमएलसी सुनील साजन से बात कर पूरी जानकारी दी। जिसके बाद सपाई शांत हुए और हंगामा बंद हुआ। करीब 2 घंटे तक चले हंगामे को मौरे पर पहुंचकर डीएम ने मामले को शांत कराया। मीडिया से बातचीत में उन्नाव के डीएम ने कहा कि कर्मचारी के पास जो भी कागज मिले थे, उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। सपा के जनप्रतिनिधियों से बात हो गई है, सब सामान्य है।
ईवीएम मशीनों की निगरानी हो रही दूरबीन से
बता दें कि मेरठ में मतदान के बाद से ही सभी प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी कर रहे हैं। हस्तिनापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व विधायक योगेश वर्मा और उनके समर्थकों द्वारा दूरबीन से ईवीएम मशीनों की निगरानी की जा रही है। योगेश वर्मा ने कहा कि 10 फरवरी से ही मशीनों की देख-रेख की जा रही है। यहां कार्यकर्ताओं की 8-8 घंटे की ड्यूटी लगाई गई है। बताया कि एक सप्ताह पहले भी करीब 40 मिनट तक ईवीएम के कैमरे बंद हो गए थे, इसलिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
तीन शिफ्ट में लोग कर रहे पहरा
वाराणसी में भी समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता ईवीएम में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए स्ट्रांग रूम के बाहर 24 घंटे कैंप लगाकर पहरेदारी कर रहे हैं। 8 घंटे की तीन शिफ्ट में आठ-आठ लोग पहरा दे रहे है। समाजवाद पार्टी द्वारा बकायदा पार्टी के कार्यकर्ताओं की यहां पर ड्यूटी लगाईं गयी हैं। गिनती वाले दिन भारी संख्या में हमारे कार्यकर्ता यहां मौजूद रहेंगे, जिससे किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो। अगर ऐसा होता है तो प्रदर्शन करेंगे। 48 घंटे बचे हैं हम 24 घंटे ईवीएम की सुरक्षा कर रहे हैं।