बिजनौर: गांव के बाहर जंगल में मिला प्रेमी जोड़े का शव, लापता होने के बाद इस हालत में देख हर कोई हुआ हैरान

Published : Oct 09, 2022, 05:10 PM IST
बिजनौर: गांव के बाहर जंगल में मिला प्रेमी जोड़े का शव, लापता होने के बाद इस हालत में देख हर कोई हुआ हैरान

सार

यूपी के जिले बिजनौर में एक युवक और युवती का शव गांव के बाहर पेड़ से लटके मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव नीचे उतरवाए और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिए गए है। 

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के जिले बिजनौर में रविवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब युवक और युवती का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला। पूरे गांव में सनसनी फैलने के साथ ही पुलिस को सूचित किया गया है। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। ऐसा बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और पांच अक्टूबर को दोनों अपने-अपने घरों से चले गए थे। वहीं युवती के पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।

गले में दुपट्टे से बंधी मिली युवक की लाश
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के शिवालां कलां क्षेत्र के गांव फीना का है। इस गांव के जंगल में युवक-युवती का शव देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को बताया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक फीना का रहने वाला था और युवती पास के ही गांव भैंसा की है। इसके साथ ही युवती की पहचान प्रयांशी चौहान व युवक की पहचान कितांशु चौहान के रूप में हुई। दोनों बुधवार से ही लापता चल रहे थे। पुलिस की मानें तो युवक के गले में चुनरी बंधी थी और शव पेड़ के पास पड़ा था। उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। 

पुलिस जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होने का कर रही दावा
पुलिस को दोनों के शव के पास से ही जहरीले पदार्थ की बोतल भी मिली है। पुलिस की जांच में पता चला था कि युवती कितांशु चौहान पुत्र महिपाल निवासी ग्राम फीना थाना शिवालाकलां जनपद बिजनौर के साथ चली गई थी। दोनों प्रेम-प्रसंग के चलते घर से चले गए थे लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि दोनों ने आत्महत्या की है या उनकी हत्या हुई है। फिलहाल पुलिस अभी इस मामले में किसी नतीजे पर न पहुंचने की बात कह रही है और जांच के बाद स्थिति स्पष्ट करने का दावा कर रही है।

डॉक्टरों की डबल पैनल टीम से कराया जाएगा पोस्टमार्टम 
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व क्षेत्राधिकारी चांदपुर द्वारा पुलिस बल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही दोनों के परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शिवाला कलां थाना क्षेत्र के ग्राम भैंसा निवासी सतपाल सिंह ने अपनी पुत्री प्रियांशी चौहान (18) के 5 अक्तूबर को कहीं चले जाने की सूचना दो दिन पहले पुलिस को दी थी। पुलिस ने इसकी गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। वहीं एसपी देहात राम अर्ज का कहना है कि जंगल में शव मिलने की सूचना मिली थी। उसके बाद पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर घटना की जांच की जा रही है। उनका कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन डॉक्टरों की डबल पैनल टीम से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। 

बुलंदशहर में शराब पार्टी में दो दोस्तों के बीच शुरू गाली-गलौज का दर्दनाक हुआ अंत, 44 सेकंड का वीडियो हुआ वायरल

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kanpur Weather Today: क्या कानपुर में आज बढ़ेगी ठंड? 23 जनवरी का मौसम अपडेट
Prayagraj Weather Today: 23 जनवरी को प्रयागराज में बढ़ेगी ठंड! जानिए संगम क्षेत्र का मौसम अपडेट