यूपी के जिले बुलंदशहर में कहासुनी के बाद दबंग ने एक युवक को पीट पीटकर मार डाला। ऐसा बताया जा रहा है कि यह घटना सात अक्टूबर की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दबंग ने युवक को इस कदर पीटा की मौके पर ही मौत हो गई।

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जिले बुलंदशहर में दो दोस्तों के बीच कहासुनी होने के बाद मारपीट तक पहुंची गई, जिसके बाद मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना का वीडियो में दबंग युवक को बुरी तरह से पीट रहा है। कभी हाथ पैरों से मार रहा है तो कई ईंट लाकर मारता है। युवक ने दोस्त को इस कदर पीटा कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह घटना सात अक्टूबर की है, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दोनों के बीच अच्छी होने के बावजूद इस तरह की वारदात सामने आई है।

44 सेकंड का वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो 44 सेकंड का है। जिसमें ग्रामीण तमाशा होता देख युवक को पीटता हुआ देखते रहे लेकिन किसी ने भी बचाने का प्रयास नहीं किया। काफी देर बात एक युवक वहां पहुंचा तो उसने मना किया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। यह घटना शहर के कोतवाली डिबाई क्षेत्र के गांव घोसीपुरा की है। यहां बीते सात अक्टूबर को गांव की बीचो बीच एक युवक को बुरी तरह पीट रहा है। लोग अपने घरों के सामने खड़े होकर देख रहे हैं। इतना ही नहीं उसके बगल से भी लोग निकल रहे हैं लेकिन उसको किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की। वीडियो देखने से लग रहा है कि किसी ने चोरी चुपके से यह वीडियो बनाया है।

Scroll to load tweet…

शराब पार्टी में शुरू हुआ था गाली-गलौज
वायरल हो रहे वीडियो पर एसएसपी श्लोक कुमार का कहना है कि घटना के बाद युवक की मौत हो जाने की तहरीर कोतवाली में आठ अक्टूबर को दी गई। जिसमें तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी बब्लू और मृतक सुरेश दोनों ही घोसीपुरा गांव के रहने वाले हैं और दोनों की आपस में पहचान है। दोनों का एक दूसरे के साथ उठना बैठना भी है। आगे कहते है कि सात अक्टूबर को पहले दोनों ने ही शराब पार्टी की है। इसी बीच गाली-गलौज शुरू हुआ।

आरोपी के खिलाफ शुरू हुआ कानूनी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ दूरी पर खड़े युवक तमाशा की तरह देख रहे हैं तो चबूतरे पर भी बैठा युवक भी सिर्फ देख रहा है। आखिर में एक युवक ने आकर रोका लेकिन तब तक उसकी सांसे बंद हो गई थी। गाली-गलौज बब्लू को पंसद नहीं आई और उसने सुरेश को टोका तो नशे में बात बढ़ती ही चली गई। उसके बाद बब्लू इतना हिंसक हो गया कि सुरेश को तब तक पीटता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। आनन-फानन में फिर ग्रामीण अस्पताल लेकर गए पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक के घरवालों ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।

कानपुर: सोते आदमी का फोन उड़ा ले गए पुलिसकर्मी, मोबाइल चुराते कांस्टेबल CCTV में कैद, वायरल हुआ वीडियो