सार
यूपी के जिले कानपुर के महाराजपुर थाने में मोबाइल चुराते हुए कांस्टेबल का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो गया। इस मामले की जानकारी मिलते ही एसपी आउटर ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया, लेकिन एफआईआर दर्ज करने से बच रही है।
कानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले कानपुर पुलिस की शर्मनाक करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शनिवार की रात गश्त के दौरान सिपाहियों ने दुकान के बाहर सो रहे युवक का मोबाइल चुराया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी आउटर ने दोनों को सस्पेंड कर दिया गया लेकिन एफआईआर दर्ज करने से बच रही है। कांस्टेबल का दुकान के बाहर सो रहे युवक का मोबाइल चोरी होने का वीडियो वायरल होने के बाद सिर्फ कानपुर ही नहीं बल्कि पूरे यूपी पुलिस की फजीहत हो रही है।
शिकायत के बाद सुनवाई नहीं होने पर वायरल किया वीडियो
जानकारी के अनुसार यह वीडियो महाराजपुर थाना क्षेत्र के कुलगांव चौकी का मामला है। सिपाही की करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसके बाद से इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल इस थाना क्षेत्र के निवासी नितिन सिंह रात में घर के बाहर सो रहा था। इसी दौरान इलाके में तैनात कांस्टेबल प्रिगेश सिंह पैदल रात को गश्त कर रहा था। उसने नितिन के सोने का फायदा उठाते हुए मोबाइल चोरी कर लिया लेकिन वहां पर लगा सीसीटीवी कैमरे में हरकत कैद हो गई। इसकी शिकायत पीड़ित ने थाने में की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उसके बाद पीड़ित ने कांस्टेबल का मोबाइल चोरी करते सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
पुलिस सख्ती से कार्रवाई के आदेश की जगह साध रही चुप्पी
वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी आउटर तेज स्वरूप सिंह हरकत में आए और कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया पर एफआईआर दर्ज करने की बात पर उन्होंने कहा कि तहरीर मिलेगी तो रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। कांस्टेबल का मोबाइल चोरी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की जमकर फजीहत हो रही है। इस मामले में एडीजी भानु भास्कर और आईजी प्रशांत कुमार ने मामले की सख्ती से कार्रवाई का आदेश देने की जगह चुप्पी साधकर बैठे हुए हैं। इसी वजह से चोरी का फुटेज वायरल होने के बाद भी कांस्टेबल के खिलाफ कोई एफआईआर नहीं दर्ज हो सकी है।