यूपी के बिजनौर में भगवा वस्त्र पहनकर मजार में तोड़फोड़ करने वाले आरोपितों पर रासुका लगाने की तैयारी की जा रही है। इसकी संस्तुति कर फाइल को जिलाधिकारी के पास भेजा गया है।
बिजनौर: कांवड़ यात्रा के दौरान माहौल खराब करने के उद्देश्य से भगवा पगड़ी पहन तीन मजारों में तोड़फोड़ और आगजनी की घटना बीते दिनों सामने आई थी। इस मामले में प्रशासन ने घटना के आरोपित दोनों भाइयों पर शिकंजा कस दिया है। मामले को लेकर एएसपी पूर्वी ओमवीर सिंह ने जानकारी दी कि कमाल और आदिल पर गुरुवार को रासुका की संस्तुति कर फाइल को शासन और अधिकारियों को भेज दिया गया है।
क्या था पूरा मामला
गौरतलब है कि 24 जुलाई को शेरकोट थाने इलाके में दो युवकों ने तीन स्थानों पर मजार में तोड़फोड़ की और मजार पर चढ़ाई गई चादर को भी आग के हवाले कर दिया था। इस मामले में स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने मोहम्मद कमाल और आदिल पुत्रगण उस्मान को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में स्थानीय पुलिस प्रशासन के अलावा एटीएस और इंटेलीजेंस ने भी आरोपितों से पूछताछ की थी। घटना के बाद दोनों ही आरोपितों के खिलाफ शेरकोट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
जेल में ही दी गई रासुका संस्तुति की जानकारी
इस मामले में एसपी दिनेश सिंह की ओर से जानकारी दी गई कि दोनों ही आरोपितों के खिलाफ धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ के मामले में रासुका निरुद्ध करने की संस्तुति कर दी गई है। फिलहाल दोनों जेल में बंद हैं और जेल में ही रासुका बढ़ाने की संस्तुति की जानकारी दे दी गई है। मामले में और भी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। जल्द ही इस पूरे प्रकरण में चार्जशीट दाखिल की जाएगी। ज्ञात हो कि दोनों ही भाइयों ने इस घटना को अलग रंग देकर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया था। हालांकि मामले में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की तत्परता के चलते दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई थी।
अयोध्या में तिरंगा बाइक रैली में जमकर हुआ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, प्रशासन ने बंद की आंखे