बिजनौर में पुजारी की हत्या का मामला आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। मनोकामना मंदिर के पुजारी की हत्या डंडे से सिर पर वार कर की गई है। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
बिजनौर: शेरकोट हाईवे-74 पर स्थित मनोकामना मंदिर में 62 वर्षीय पुजारी की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को लगी तो महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। घटना को लेकर पुलिस मंदिर के आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
देर रात हुई हत्या, पड़ताल में जुटी पुलिस
मामले को लेकर एसपी पूर्वी का कहना है कि महात्मा पिछले काफी समय से इसी मंदिर में रह रहे थे। देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर डंडे से हमला कर दिया और इस दौरान पुजारी की मौत हो गई। मामले की पड़ताल में पुलिस की टीम लगी है। अभी तक कोई भी तहरीर इस घटना को लेकर प्राप्त नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मंदिर में कौन आता-जाता था और कौन यहां रुकता था इसकी भी पड़ताल में जुटी हुई है। कई अहम बिंदुओं की गहराई से जांच की जा रही है और घटना का जल्द ही खुलासा भी किया जाएगा। इस बीच मृतक पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डंडे से सिर पर वार कर पुजारी को मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस के अलावा सर्विलांस औऱ फॉरेसिंक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हुई है। टीम की ओर से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है और जल्द ही मामले के खुलासे के प्रयास जारी है। वहीं इस तरह से देर रात हुई पुजारी की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस भी पुजारी की हत्या के बाद एलर्ट है और गांव में शांतिव्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी है।