बिजनौर में डंडे से पीट-पीटकर पुजारी को उतारा गया मौत के घाट, इन बिंदुओं पर जांच में जुटी पुलिस

बिजनौर में पुजारी की हत्या का मामला आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। मनोकामना मंदिर के पुजारी की हत्या डंडे से सिर पर वार कर की गई है। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 6, 2022 4:54 AM IST / Updated: Aug 06 2022, 10:25 AM IST

बिजनौर: शेरकोट हाईवे-74 पर स्थित मनोकामना मंदिर में 62 वर्षीय पुजारी की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को लगी तो महकमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की। घटना को लेकर पुलिस मंदिर के आस-पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। 

देर रात हुई हत्या, पड़ताल में जुटी पुलिस
मामले को लेकर एसपी पूर्वी का कहना है कि महात्मा पिछले काफी समय से इसी मंदिर में रह रहे थे। देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर डंडे से हमला कर दिया और इस दौरान पुजारी की मौत हो गई। मामले की पड़ताल में पुलिस की टीम लगी है। अभी तक कोई भी तहरीर इस घटना को लेकर प्राप्त नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस मंदिर में कौन आता-जाता था और कौन यहां रुकता था इसकी भी पड़ताल में जुटी हुई है। कई अहम बिंदुओं की गहराई से जांच की जा रही है और घटना का जल्द ही खुलासा भी किया जाएगा। इस बीच मृतक पुजारी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

Latest Videos

सर्विलांस और फॉरेंसिक टीम भी जांच में जुटी 
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डंडे से सिर पर वार कर पुजारी को मौत के घाट उतारा गया है। पुलिस के अलावा सर्विलांस औऱ फॉरेसिंक टीम भी घटनास्थल पर पहुंची हुई है। टीम की ओर से साक्ष्य संकलन किया जा रहा है और जल्द ही मामले के खुलासे के प्रयास जारी है। वहीं इस तरह से देर रात हुई पुजारी की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में भी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस भी पुजारी की हत्या के बाद एलर्ट है और गांव में शांतिव्यवस्था को लेकर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती भी है। 

रक्षाबंधन के मौके पर सीएम योगी ने यूपी की माताओं और बहनों को दिया खास तोहफा, देर शाम बैठक में किया बड़ा ऐलान

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal