बिकरू हत्याकांड: 2 साल बाद भी आरोपियों पर नहीं तय हो सके आरोप, कोर्ट ने दी नई डेट

बिकरू कांड के आरोपियों पर अभी तक कोई आरोप तय नहीं हो पाया है। पुलिस ने बिकरू हत्याकांड में 40 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। कोर्ट ने सुनवाई के लिए नई डेट दी है। अब इसी डेट पर विकास दुबे की पत्नी के मामले की भी सुनवाई की जाएगी। 

कानपुर देहात: आज से ठीक दो साल पहले आज ही के दिन कानपुर के गैंगेस्टर विकास दुबे ने तोबड़तोड़ फायरिंग कर सीओ सहित आठ पुलिस वालों की निर्ममता से हत्या कर थी। लेकिन आज भी पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में आरोपियों पर आरोप तय नहीं हो सके हैं। एक बार फिर इस मामले पर कोर्ट की तरफ से नई डेट का ऐलान किया गया है। बिकरू में पुलिसकर्मियों पर दर्जनों से अधिक फायरिंग की गई थी। 

बिकरू आरोपियों पर नहीं तय हो सके आरोप
विकास दुबे और उसके साथियों के खिलाफ हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने उसके निवास पर दबिश दी थी। जिसकी जानकारी पहले से ही विकास दुबे को हो गई थी। जिसके तहत सीओ समेत 8 पुलिसकर्मियों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। बिकरू में हुए इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों पर अभी तक आरोप नहीं तय हो सके हैं। सीओ और पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद पुलिस द्वारा 40 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया गया था। लेकिन कोर्ट की ओर से मामले की सुनवाई के लिए फिर से नई डेट जारी की गई है। अब 7 जुलाई को इस मामले की सुनवाई की जाएगी। 

Latest Videos

7 जुलाई को होगी ऋचा दुबे के मामले की सुनवाई
जानकारी के अनुसार मामले की सुनवाई स्पेशल जज एंटी डकैती कोर्ट में हो रही थी। शनिवार को इस मामले पर सुनवाई आगे नहीं बढ़ सकी और आरोपियों को भी जेल से नहीं लाया गया था। बिकरू कांड के मुख्य आरोपी और एनकाउंटक में मारे गए विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे पर मामला दर्ज किया गया है। विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे की फर्जी सिम मामले में 7 जुलाई को ही सुनवाई की जाएगी।

 

कानपुर: प्रेमिका के सामने ही चाचा ने कर दी प्रेमी की हत्या, पुलिस के पूछने पर युवती ने सुना डाली फिल्मी कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
जानें महाकुंभ मेला की शुरुआत से लेकर शाही स्नान तक की सभी डेट । Maha Kumbh Mela 2025
Dev Uthani Ekadashi 2024: देवउठनी एकादशी आज, जानें पूजा मुहूर्त, श्री हरि का प्रिय भोग और मंत्र