यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 21 आईपीएस इधर से उधर, देखें पूरी लिस्ट

यूपी में शनिवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। जहां कई जिलों के एसपी का ट्रांसफर हुआ है तो वही, पुलिस कप्तान के साथ-साथ नए पुलिस कप्तान भी तैनात किए किए गए हैं। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 21 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया गया हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 2, 2022 11:55 AM IST / Updated: Jul 02 2022, 05:37 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में तबादलों का दौर अब भी जारी है। उत्तर प्रदेश शासन ने शनिवार को बड़े पैमाने पर कई जिलों के कप्तानों के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। एसपी के साथ ही साथ पुलिस कप्तान और नए पुलिस कप्तानों की भी तैनाती की गई है। वहीं, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या और प्रयागराज के एसपी का ट्रांसफर कर दिया गया है। पुलिस कप्तान के साथ-साथ गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज और अमेठी में भी नए पुलिस कप्तान की तैनाती की गई है।

राजेश कुमार श्रीवास्तव बने कन्नौज के नए एसपी
शैलेश कुमार पांडे को अयोध्या से प्रयागराज, अजय कुमार को प्रयागराज से सीबीसीआईडी लखनऊ, रोहन बोत्रे को कासगंज से गाजीपुर, प्रशांत वर्मा को कन्नौज से अयोध्या, सहारनपुर के एसएससी आकाश तोमर को गोंडा का एसपी बनाया गया है। गाज़ीपुर के एसपी राम बदन सिंह को नोएडा कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है। राजेश कुमार श्रीवास्तव कन्नौज के नए एसपी होंगे। गोरखपुर के एसएसपी विपिन टाडा सहारनपुर के नए एसपी होंगे। मथुरा के एसपी गौरव ग्रोवर गोरखपुर के एसएसपी होंगे। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव को मथुरा का एसपी बनाया गया है। अमरोहा के एसएसपी विनीत जायसवाल को मुजफ्फरनगर का एसपी बनाया गया है। 

इन अफसरों के हुए तबादले
अमेठी के एसपी दिनेश सिंगर बिजनौर के एसपी होंगे। किला मारण को अमेठी का एसपी बनाया गया है। संतोष कुमार मिश्रा गोंडा से मिर्जापुर एसपी के रूप में स्थानांतरित किए गए है। बेबी जीडीएस मूर्ति को कानपुर पुलिस कमिश्नर से कासगंज का एसपी बनाया गया है आदित्य लंगे वाराणसी से अमरोहा के एसपी बनाए गए हैं। मिर्जापुर के एसपी अजय कुमार सिंह वाराणसी में पीएसी के सेक्टर डीआईजी होंगे। बिजनौर के एसपी धर्मवीर को पीएसी स्थानांतरित किया गया है। कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एसपी संजीव त्यागी को अयोध्या में इंटेलिजेंस का एसपी बनाया गया है। डॉ भीमराव अंबेडकर पुलिस अकैडमी मुरादाबाद में तैनात एसपी विजय धूल को कानपुर कमिश्नर में डीसीपी के पद पर देहाती दी गई है। सीबीसीआईडी में एसपी राहुल राज को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाया गया है।

15 आईपीएस अफसरों का हुआ ट्रांसफर, बदले गए सीतापुर और सोनभद्र समेत इन जिलों के कप्तान

Share this article
click me!