BJP ने विधान परिषद चुनाव के लिए 6 बचे हुए MLC प्रत्याशियों के नाम किए घोषित, सभी 36 सीटों पर उम्मीदवार हुए तय

भारतीय जनता पार्टी ने बचे हुए 6 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। बीजेपी ने सोमवार को पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा ने सुल्तानपुर, कानपुर-फतेहपुर, जौनपुर, बस्ती-सिद्धार्थनगर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र से प्रत्याशियों को उतारा है। उससे पहले बीते शनिवार को बीजेपी की ओर से 30 नामों की सूची जारी की गई थी। 

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Vidhansabha Chunav) में भारी जीत मिलने के बाद भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की ओर से विधान परिषद के चुनाव की तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है। इसी के चलते बीते शनिवार को बीजेपी की ओर से 30 नामों की सूची जारी की गई थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने बचे हुए 6 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। बीजेपी ने सोमवार को पहले चरण के नामांकन के आखिरी दिन भाजपा ने सुल्तानपुर, कानपुर-फतेहपुर, जौनपुर, बस्ती-सिद्धार्थनगर, वाराणसी, मिर्जापुर-सोनभद्र से प्रत्याशियों को उतारा है।

यूपी विधानपरिषद चुनाव के लिए पार्टी ने अभी वाराणसी, मिर्जापुर और जौनपुर में भाजपा ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। भाजपा ने आज सुल्तानपुर से शैलेंद्र सिंह, कानपुर-फतेहपुर से अविनाश सिंह चौहान, जौनपुर से बृजेश सिंह प्रिंशु, बस्ती-सिद्धार्थनगर से सुभाष यदुवंशी, वाराणसी से डॉ सुदामा सिंह पटेल, मिर्जापुर-सोनभद्र से विनीत सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। 

Latest Videos

निकाय कोटे की सीटों पर होने हैं चुनाव 
गौरतलब है कि विधान परिषद की स्थानीय निकाय क्षेत्र कोटे की 36 सीटों के लिए चुनाव दो चरण में संपन्न होने हैं। स्थानीय निकाय कोटे की विधान परिषद की 35 सीटें हैं। इसमें एटा, मथुरा-मैनपुरी सीट से दो प्रतिनिधि चुने जाते हैं इसलिए 35 सीटों पर 36 सदस्यों का चयन होता है। पहले चरण की 30 सीटों के लिए नामांकन 15 से 19 मार्च, नामांकन पत्रों की जांच 21 और नाम वापसी 23 मार्च को होगी। जबकि 9 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं, दूसरे चरण में 6 सीट के लिए चुनाव होगा, जिसके नामांकन 22 मार्च तक जमा किए जा सकेंगे। 23 मार्च तक जांच और 25 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। सभी सीटों पर एक साथ 9 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे और 12 अप्रैल को गिनती की जाएगी।

30 सीटों पर इन उम्मीदवारों को मिला टिकट
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने 30 सीटों पर उम्मदीवारों की घोषणा की थी। जिसमें मुरादाबाद-बिजनौर सीट से सत्‍यपाल सैनी, रामपुर-बरेली से कुंवर महराज सिंह, बदायूं से बागीश पाठक, पीलीभीत-शाहजहांपुर से सुधीर गुप्‍ता, हरदोई से अशोक अग्रवाल, खीरी से अनूप गुप्‍ता, सीतापुर से पवन सिंह चौहान, लखनऊ-उन्‍नाव से रामचंद्र प्रधान, रायबरेली से दिनेश प्रताप सिंह, प्रतापगढ़ से हरी प्रताप सिंह, बाराबंकी से आनंद कुमार सिंह, बहराइच से प्रज्ञा त्रिपाठी, गोंडा से अवधेश सिंह मंजू, फैजाबाद से हरिओम पांडे, देवरिया से रतन पाल सिंह, आजमगढ़ मऊ से अरुण कुमार यादव, बलिया से रविशंकर सिंह पप्‍पू, गाजीपुर से चंचल सिंह, इलाहाबाद से केपी श्रीवास्तव, बांदा हमीरपुर से जितेंद्र सिंह तोमर, झांसी जालौन ललितपुर से रमा निरंजन, इटावा फर्रुखाबाद से प्रांशु दत्त द्व‍िवेदी, आगरा-फिरोजाबाद से विजय शिवहरे, मथुरा एटा मैनपुरी से ओमप्रकाश सिंह, मथुरा एटा मैनपुरी से आशीष यादव आशु, अलीगढ़ से ऋषि पाल सिंह, बुलंदशहर से नरेंद्र भाटी, मेरठ-गाजियाबाद से धर्मेंद्र भारद्वाज और मुजफ्फरनगर-सहारनपुर से वंदना मुदित वर्मा को टिकट दिया गया है। 

बीजेपी के बाद विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने जारी की सूची, 35 सीटों पर 33 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह