दिल्ली में भाजपा की अहम बैठक आज, अंतिम चरण के लिए प्रत्याशियों के नामों पर होगी वार्ता

भाजपा यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में आज अहम बैठक करने जा रही है। इस बैठक में पांचवें, छठे और सातवें चरण के उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा होगी।

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2022 6:06 AM IST

नई दिल्ली: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अहम बैठक करने जा रही है। इस बैठक में पांचवें, छठे और सातवें चरण के उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा होगी। बताया जा रहा है कि इस बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और डॉ दिनेश शर्मा के साथ ही चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और सह चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर शामिल होंगे। इसके साथ ही आज होने वाली बैठक में सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा होगी। 

उसके बाद जिन नामों पर चर्चा होगी, उन्हें पार्टी आलाकमान के सामने रखा जाएगा। फिर इसे अंतिम रूप के लिए केंन्द्रीय चुनाव समिति में दिया जाएगा। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए आज जिन प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा होगी उसको 25 जनवरी को केंद्रीय समिति को सौप दिया जाएगा। इस बैठक में मौजूद सभी सदस्यों द्वारा तय उम्मीदवारों की सूची केंद्रीय चुनाव समिति को दी जाएगी और वहां से मंजूरी मिलने के बाद पार्टी इन तीनों चरणों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी। इसके साथ ही पहले से चौथे चरण के जिन सीटों पर अभी तक प्रत्याशी तय नहीं किए हैं, पार्टी उन पर भी आज चर्चा करेगी। 

दिल्ली में आज होने वाली बैठक 25 जनवरी तक चलेगी। इस बैठक में सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा की जाएगी। निषाद पार्टी और अपना दल को दी जाने वाली सीटों को अंतिम रूप दिया जाएगा। क्योंकि इन दोनों ही दलों के नेता दिल्ली में मौजूद हैं और जल्द से जल्द प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करना चाहते हैं। लेकिन अभी तक अपना दल और भाजपा में सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!