बिना हेलमेट वाहन चला रहे भाजपा नेता की पुलिसकर्मियों से हुई झड़प, चौकी प्रभारी पर थप्पड़ मारने का लगा आरोप

गाजियाबाद में नासिरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास भाजपा के नेताओं और पुलिस चौकी प्रभारी के बीच सोमवार को हुई मामूली बहस के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी के बाहर धरना दिया। इस मामले में नेताओं के पक्ष की बात सुनने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। 

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं और नेताओं की दबंगई से जुड़े अनेकों मामले सामने आते रहते हैं, जिसके चलते कई विभागीय अफसरों पर मामूली शिकायत के बाद भी गाज गिर जाती है। ऐसा ही कुछ यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) से सामने आया, जहां गाजियाबाद में नासिरपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास भाजपा के नेताओं और पुलिस चौकी प्रभारी के बीच सोमवार को हुई मामूली बहस के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस चौकी के बाहर धरना दिया। इस मामले में नेताओं के पक्ष की बात सुनने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर चेकिंग के दौरान थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है।

चेकिंग के दौरान हेलमेट पूछने पर शुरू हुआ विवाद
प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ता चौकी प्रभारी राजकुमार और थाना प्रभारी (एसएचओ) सिहानी गेट के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे और पुलिस विभाग के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे। पुलिस अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार, जब नासिरपुर रेलवे क्रासिंग के पास चौकी प्रभारी राजकुमार वाहनों की जांच कर रहे थे और कुछ ही दूरी पर थाना प्रभारी प्रदीप त्रिपाठी खड़े थे। उसी दौरान भाजपा युवा मोर्चा, राज नगर मंडल के अध्यक्ष सागर मिश्रा अपनी बाइक पर जा रहे थे। चौकी प्रभारी ने बाइक रोका और मिश्रा से उनके हेलमेट के बारे में पूछताछ की जिस पर मंडल अध्यक्ष सागर मिश्रा आपत्ति जताई। 

Latest Videos

भाजपा नेता को थप्पड़ मारने का लगा आरोप, चौकी प्रभारी हुए लाइन हाजिर
पुलिस ने कहा कि हेलमेट को लेकर शुरू हुई बातचीत देखते ही देखते बहस में बदल गई। मामला बढ़ता देख सूचना मिलने पर वहां भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता जमा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसी बीच युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष सागर मिश्रा ने आरोप लगाया कि हेलमेट के बारे में पूछने के बाद ड्यूटी पर तैनात चौकी प्रभारी ने उन्हें थप्पड़ मारा, जिसके चलते पूरा विवाद हुआ। मामले में पुलिस अधीक्षक (नगर) निपुण अग्रवाल ने घटना का संज्ञान लेते हुए पूरे मामले की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी को दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया और पुलिस लाइन में स्थानांतरित कर दिया।

'काकोरी ब्रांड' के नाम से जाना जाएगा लखनऊ का आम, सीएम योगी बोले- क्रांतिकारियों के लिए होगी सच्ची श्रद्धांजलि

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी