नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पाकिस्तान जाने की सलाह देने के बयान पर अब राजनीति शुरू हो गई है। एक ओर जहां प्रियंका गांधी ने कहा, बीजेपी ने सांप्रदायिक जहर घोल दिया है। पुलिस अफसर संविधान की कद्र नहीं कर रहे। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए लिखा, सैल्यूट है मेरठ के सिटी एसपी अखिलेश नारायण सिंह को।
लखनऊ (Uttar Pradesh). नागरिकता कानून को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों को पाकिस्तान जाने की सलाह देने के बयान पर अब राजनीति शुरू हो गई है। एक ओर जहां प्रियंका गांधी ने कहा, बीजेपी ने सांप्रदायिक जहर घोल दिया है। पुलिस अफसर संविधान की कद्र नहीं कर रहे। वहीं, बीजेपी प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट करते हुए लिखा, सैल्यूट है मेरठ के सिटी एसपी अखिलेश नारायण सिंह को, पाकिस्तान जिंदाबाद और भारत मुर्दाबाद के नारे लगा रहे उपद्रवियों को करारा जवाब देने के लिए। कुछ तथाकथित प्रबुद्धों को अफसोस है कि भारत मुर्दाबाद और पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वाले गद्दारों को उन्होंने पाकिस्तान जाने को क्यूं कहा।
प्रियंका ने किया ये ट्वीट
प्रियंका ने मेरठ एसपी के वीडियो वायरल पर ट्वीट करते हुए लिखा, भारत का संविधान किसी भी नागरिक के साथ इस भाषा के प्रयोग की इजाजत नहीं देता। जब आप अहम पद पर बैठे अधिकारी हैं तब तो जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। बीजेपी ने संस्थाओं में इस कदर साम्प्रदायिक जहर घोला है कि आज अफसरों को संविधान की कसम की कोई कद्र ही नहीं है।
क्या है मेरठ एसपी का वीडियो वायरल मामला
बीते दिनों यूपी के कई जिलों में सीएए और एनआरसी को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए। इसी क्रम में 20 दिसंबर को मेरठ में भी कुछ लोगों ने काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सिटी एसपी अखिलेश सिंह फोर्स के साथ भीड़ को काबू करने निसाड़ी गेट पहुंचते हैं। वीडियो में एसपी लोगों से कहते नजर आ रहे हैं कि जो काली पट्टी और पीली पट्टी बांध रहे हो बता रहा हूं... उनसे कह दो पाकिस्तान चले जाएं। एक सेकेंड में फ्यूचर काला हो जाएगा। देश में नहीं रहने का मन है, चले जाओ भैया। खाओगे यहां, गाओगे कहीं और का। बताओ #####..। सबकी फोटो ले लिया हूं, बताऊंगा इनको। लोगों की पहचान हो गई है। गली में कुछ हो गया तो तुम लोग कीमत चुकाओगे।