सीएम योगी के बुलडोजर को रोकने पहुंचे भाजपा विधायक नीरज बोरा, LDA अफसरों ने नहीं मानी बात

जानकीपुरम में अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने पहुंचे एलडीए अधिकारियों को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ा। इस दौरान वहां स्थानीय विधायक नीरज बोरा भी पहुंच गए। हालांकि एलडीए के अधिकारी उनकी बातों से राजी नहीं हुए और उन्होंने ध्वस्तीकरण को जारी रखा। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 8, 2022 11:57 AM IST

लखनऊ: यूपी में योगी सरकार 2.0 की वापसी के बाद से ही अवैध अतिक्रमण को लेकर लगातार एक्शन जारी है। इसी कड़ी में एलडीए की टीम शुक्रवार को जानकीपुरम पहुंची। अवैध निर्माण को ध्वस्त करने पहुंची टीम को यहां लोगों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा। इस बीच वहां स्थानीय विधायक डॉ नीरज बोरा भी पहुंच गए। विधायक से बातचीत के बाद भी एलडीए के अधिकारी नहीं माने और उन्होंने अवैध निर्माण पर एक्शन जारी रखा। अधिकारियों ने कहा कि वह यदि ध्वस्तीकरण के लिए पहुंचे तो फिर पीछे नहीं हट सकते हैं। 

नहीं माना विधायक का प्रस्ताव 
विधायक डॉ नीरज बोरा वहां पर अवैध निर्माण पर एक्शन को रोकने के लिए पहुंचे थे। हालांकि अधिकारी बैठक के बावजूद उनके प्रस्ताव पर राजी नहीं हुए। कमरे के भीतर क्या बात हुई इस बारे में तो फिलहाल कोई कुछ भी खुलकर कहने के लिए राजी नहीं है। हालांकि जिस दौरान बैठक शुरू हुई उस दौरान बुलडोजर रुक गया जो बाद में फिर चलता हुआ नजर आया। 

Latest Videos

बिल्डिंग का अवैध निर्माण किया गया ध्वस्त
एलडीए की टीम जानकीपुरम में संदीप गुप्ता की अवैध बिल्डिंग को तोड़ने के लिए पहुंची थी। इसी बीच वहां स्थानीय विधायक भी पहुंचे। हालांकि इसके बाद भी कार्रवाई नहीं रुकी। टीम की ओर से बिल्डिंग में अवैध निर्माण को पूरी तरह से ध्वस्त किया गया। जिसके बाद टीम वहां से वापस गई। इस दौरान विधायक डॉ नीरज बोरा के साथ हुई बैठक का भी कोई प्रभाव अधिकारियों पर नहीं पड़ा। 
मामले को लेकर विशेष कार्याधिकारी एवं प्रवर्तन जोन-5 रामशंकर की ओर से जानकारी दी गयी कि ध्वस्तीकरण के लिए एलडीए की टीम पहुंची थी। स्थानीय विधायक के पहुंचने पर उनसे कहा गया कि अगर टीम यहां पहुंच चुकी है तो पीछे नहीं हटेगी। जिसके बाद वह राजी हो गए और कार्रवाई जारी रखी गई। 

ACP ने सरेआम युवक को जड़े 5 थप्पड़, वजह पूछने पर कहा-कई बार समझाने के बाद भी नहीं मान रहा था शोहदा

सीतापुर में महंत ने कैमरे के सामने मुस्लिम महिलाओं को दी रेप की धमकी, वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें