उन्नाव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद साक्षी महाराज ने शुक्रवार को एक बार विवादित पोस्ट रिपोस्ट किया है। इस पोस्ट को उन्होंने पहले भी पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने भीड़ से बचने के लिए सुरक्षा के उपाय बताए थे।
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव लोकसभी सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद साक्षी महाराज अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही साक्षी महाराज ने फेसबुक में विवादित पोस्ट लिखा था। उस पोस्ट से उन्होंने इशारों में हिंदूओं से सतर्क रहने की अपील की थी। साथ ही फेसबुक पोस्ट के जरिए हमले की स्थिति से निपटने के उपाय भी बताए थे। लेकिन एक बार फिर उनके फेसबुक पोस्ट से इस बयान को दोबारा पोस्ट किया है।
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शुक्रवार को एक बार फिर इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रिपोस्ट किया है। पोस्ट में कुछ लोग जाली दार टोपी लगाए, हाथ में लाठी डंडा लिए भागते हुए दिख रहे है। जिसमें उन्होंने विवादित संदेश देते हुए उसी फोटो को दोबारा शेयर किया है। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अपने पोस्ट में लिखा कि जिहादी भीड़ से बचाने के लिए पुलिस नहीं आएगी, ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने लोगों को घरों में कांच की कोल्डड्रिंक की बोतलें और तीर कमान रखने की सलाह एक बार फिर दी है। बीजेपी सांसद के इस विवादित बयान की काफी आलोचना हुई थी लेकिन तब भी साक्षी महाराज का कहना है कि इसमें कुछ भी भड़काऊ नहीं है।
संदेश प्रदेश ही नहीं बल्कि देश को भी दिया
बता दें कि सांसद साक्षी महाराज ने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि अगर यह भीड़ अचानक आपकी गली, मोहल्ले या घर में आ जाए तो इसका उपाय है... ऐसे मेहमानों के लिए हर घर में होना चाहिए। कोल्ड ड्रिंक के एक या दो डिब्बे और कुछ तीर, जय श्री राम। अपने संदेश के साथ, उन्होंने एक सड़क पर लाठियों से लैस लोगों की भीड़ की एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि पुलिस आपको बचाने नहीं आएगी, बल्कि खुद को बचाने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी। इन लोगों के 'जिहाद' करने और जाने के बाद तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और सब कुछ खत्म होने के बाद एक जांच समिति बनाएगी। यह संदेश किसी एक प्रदेश के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है।
हनुमान जयंती में हुई हिंसा पर बोले थे सांसद
आपको बता दें कि साक्षी महाराज ने पिछले दिनों दिल्ली में हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभा यात्रा को लेकर भड़की हिंसा को लेकर उन्होंने जिहाद का नाम दिया था। साथ ही 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर उन्होंने कहा था कि रामनवमी के दिन योजनाबद्ध तरीके से पत्थर चलाए गए हैं। मैं इसको पत्थर जिहाद का नाम दूंगा।
साक्षी ने लोगों को लाउस्पीकर पर दी थी सलाह
तो वहीं दूसरी ओर लाउस्पीकर विवाद पर भी भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने लाउस्पीकर पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने लोगों से इसके इस्तेमाल को लेकर सरकार की बात मानने की सलाह दी और कहा कि लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा या अजान नहीं पढ़ी जानी चाहिए।
आवारा कुत्तों पर लगी रोक को हटवाने के लिए लखनऊ नगर निगम करेगा अपील, महापौर ने दिए आदेश