BJP सांसद साक्षी महाराज ने रिपीट किया विवादित पोस्ट, बोले- भीड़ से बचाने नहीं आएगी पुलिस, घर में रखें तीर कमान

उन्नाव लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद साक्षी महाराज ने शुक्रवार को एक बार विवादित पोस्ट रिपोस्ट किया है। इस पोस्ट को उन्होंने पहले भी पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने भीड़ से बचने के लिए सुरक्षा के उपाय बताए थे। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 29, 2022 7:06 AM IST

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव लोकसभी सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद साक्षी महाराज अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही साक्षी महाराज ने फेसबुक में विवादित पोस्ट लिखा था। उस पोस्ट से उन्होंने इशारों में हिंदूओं से सतर्क रहने की अपील की थी। साथ ही फेसबुक पोस्ट के जरिए हमले की स्थिति से निपटने के उपाय भी बताए थे। लेकिन एक बार फिर उनके फेसबुक पोस्ट से इस बयान को दोबारा पोस्ट किया है। 

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शुक्रवार को एक बार फिर इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रिपोस्ट किया है। पोस्ट में कुछ लोग जाली दार टोपी लगाए, हाथ में लाठी डंडा लिए भागते हुए दिख रहे है। जिसमें उन्होंने विवादित संदेश देते हुए उसी फोटो को दोबारा शेयर किया है। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अपने पोस्ट में लिखा कि जिहादी भीड़ से बचाने के लिए पुलिस नहीं आएगी, ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उन्होंने लोगों को घरों में कांच की कोल्डड्रिंक की बोतलें और तीर कमान रखने की सलाह एक बार फिर दी है। बीजेपी सांसद के इस विवादित बयान की काफी आलोचना हुई थी लेकिन तब भी साक्षी महाराज का कहना है कि इसमें कुछ भी भड़काऊ नहीं है।

Latest Videos

संदेश प्रदेश ही नहीं बल्कि देश को भी दिया
बता दें कि सांसद साक्षी महाराज ने फेसबुक अकाउंट पर लिखा कि अगर यह  भीड़ अचानक आपकी गली, मोहल्ले या घर में आ जाए तो इसका उपाय है... ऐसे मेहमानों के लिए हर घर में होना चाहिए। कोल्ड ड्रिंक के एक या दो डिब्बे और कुछ तीर, जय श्री राम। अपने संदेश के साथ, उन्होंने एक सड़क पर लाठियों से लैस लोगों की भीड़ की एक तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि पुलिस आपको बचाने नहीं आएगी, बल्कि खुद को बचाने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी। इन लोगों के 'जिहाद' करने और जाने के बाद तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और सब कुछ खत्म होने के बाद एक जांच समिति बनाएगी। यह संदेश किसी एक प्रदेश के लिए नहीं बल्कि पूरे देश के लिए है।

हनुमान जयंती में हुई हिंसा पर बोले थे सांसद
आपको बता दें कि साक्षी महाराज ने पिछले दिनों दिल्ली में हनुमान जयंती के मौके पर निकली शोभा यात्रा को लेकर भड़की हिंसा को लेकर उन्होंने जिहाद का नाम दिया था। साथ ही 10 अप्रैल को रामनवमी के अवसर पर उन्होंने कहा था कि रामनवमी के दिन योजनाबद्ध तरीके से पत्थर चलाए गए हैं। मैं इसको पत्थर जिहाद का नाम दूंगा। 

साक्षी ने लोगों को लाउस्पीकर पर दी थी सलाह 
तो वहीं दूसरी ओर लाउस्पीकर विवाद पर भी भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज ने लाउस्पीकर पर प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने लोगों से इसके इस्तेमाल को लेकर सरकार की बात मानने की सलाह दी और कहा कि लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा या अजान नहीं पढ़ी जानी चाहिए। 

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने पथराव मामले में दिया बड़ा बयान, बोले- जुमा की नमाज होगी फिर निकलकर पत्थर मारेंगे

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल ने 51 किलो का काटा केक, नोएडा स्थापना दिवस पर करोड़ों परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Special Report: BHU के 40 छात्रों ने 60 किलो कबाड़ से बनाया नया जुगाड़, देश के साथ विदेशों में भी हैं डिमांड

आवारा कुत्तों पर लगी रोक को हटवाने के लिए लखनऊ नगर निगम करेगा अपील, महापौर ने दिए आदेश

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता