अग्निवीरों के लिए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने किया बड़ा ऐलान, ट्वीट कर की अपील

Published : Jun 24, 2022, 04:41 PM ISTUpdated : Jun 24, 2022, 04:49 PM IST
अग्निवीरों के लिए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने किया बड़ा ऐलान, ट्वीट कर की अपील

सार

बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार 'अग्निपथ योजना' पर सवाल उठा रहे हैं. वरुण गांधी ने अब अग्निवीरों के समर्थन में अपनी पेंशन तक छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

बरेली :  पिछले की समय से बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार पर निशाना साधते आए है। अब एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार 'अग्निपथ योजना' पर सवाल उठा रहे हैं। वरुण गांधी ने अब अग्निवीरों के समर्थन में अपनी पेंशन तक छोड़ने का ऐलान कर दिया है। ये जानकारी उन्होंने ने ट्वीट कर के दी है।

वरुण गांधी ने किया ट्वीट कही ये बात
वरुण गांधी ने अग्निपथ को लेकर अब  एक बार फिर से अपनी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार वरुण गांधी ने ट्वीट कर के कहा कि 'अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह सहूलियत क्यूं? राष्ट्ररक्षकों को पेंशन का अधिकार नहीं है, तो मैं भी खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार हूं. क्या हम विधायक-सांसद अपनी पेंशन छोड़ यह सुनिश्चित नहीं कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?'

वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री को लिखा था पत्र
वरुण गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर 'युवाओं के कई सवालों को उठाया था। उन्होंने अपील की थी कि युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करे।'

वरुण गांधी ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वो 10 लाख नई नौकरियां बनाए और जो पद खाली है उन पर लोगों को नौकरी दें। बता दें कि बीजेपी के सांसद वरुण गांधी चुनाव से पहले अपनी ही पार्टी के खिलाफ जमकर हमला बोले रहे है। यही कारण है कि बीजेपी ने मां और बेटे दोनो पर एक्शन लिया है और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

लखीमपुर खीरी में ट्रक और रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत, मौके पर 4 की मौत व 5 गंभीर रूप से घायल

24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुलझाई दुष्कर्म की गुत्थी, मासूम बच्ची को देर रात अगवा कर ले गया था आरोपी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द