अग्निवीरों के लिए बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने किया बड़ा ऐलान, ट्वीट कर की अपील

बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार 'अग्निपथ योजना' पर सवाल उठा रहे हैं. वरुण गांधी ने अब अग्निवीरों के समर्थन में अपनी पेंशन तक छोड़ने का ऐलान कर दिया है।

बरेली :  पिछले की समय से बीजेपी सांसद वरुण गांधी अपनी ही सरकार पर निशाना साधते आए है। अब एक बार फिर से अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है। बीजेपी सांसद वरुण गांधी लगातार 'अग्निपथ योजना' पर सवाल उठा रहे हैं। वरुण गांधी ने अब अग्निवीरों के समर्थन में अपनी पेंशन तक छोड़ने का ऐलान कर दिया है। ये जानकारी उन्होंने ने ट्वीट कर के दी है।

वरुण गांधी ने किया ट्वीट कही ये बात
वरुण गांधी ने अग्निपथ को लेकर अब  एक बार फिर से अपनी सरकार पर निशाना साधा है। इस बार वरुण गांधी ने ट्वीट कर के कहा कि 'अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नही हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह सहूलियत क्यूं? राष्ट्ररक्षकों को पेंशन का अधिकार नहीं है, तो मैं भी खुद की पेंशन छोड़ने को तैयार हूं. क्या हम विधायक-सांसद अपनी पेंशन छोड़ यह सुनिश्चित नहीं कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?'

Latest Videos

वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री को लिखा था पत्र
वरुण गांधी ने अग्निपथ योजना को लेकर वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर 'युवाओं के कई सवालों को उठाया था। उन्होंने अपील की थी कि युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करे।'

वरुण गांधी ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि वो 10 लाख नई नौकरियां बनाए और जो पद खाली है उन पर लोगों को नौकरी दें। बता दें कि बीजेपी के सांसद वरुण गांधी चुनाव से पहले अपनी ही पार्टी के खिलाफ जमकर हमला बोले रहे है। यही कारण है कि बीजेपी ने मां और बेटे दोनो पर एक्शन लिया है और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

लखीमपुर खीरी में ट्रक और रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत, मौके पर 4 की मौत व 5 गंभीर रूप से घायल

24 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सुलझाई दुष्कर्म की गुत्थी, मासूम बच्ची को देर रात अगवा कर ले गया था आरोपी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!