यूपी चुनाव में साड़ी की एंट्री: भाजपा बांटेगी 2 लाख साड़ियां, लिखा नारा- जो राम को लाए, हम उनको लाएंगे

यूपी चुनाव में आधी आबादी का दिल जीतने के लिए राजनीतिक दल जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। इसी बीच यूपी चुनाव में साड़ी की एंट्री हो गई है। पीएम मोदी और सीएम योगी की जोड़ी की फोटो छपी साड़ियां अब चर्चाओं में आ गई हैं। इन साड़ियों पर बीजेपी के कई स्लोगन भी लिखे हुए हैं। यही नहीं हिंदुत्व के नारे भी इस पर छपे हुए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 25, 2022 12:25 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आधी आबादी का दिल जीतने के लिए सभी राजनीतिक दल लगे हुए हैं। इसी कड़ी में भाजपा ने नई रणनीति अपनाई है। भाजपा साड़ियों के जरिए लोगों के दिल में उतरना चाहती है। इसके लिए साड़ियों पर पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें प्रिंट करवाई जा रही हैं। यह पहली बार होने जा रहा है जब मोदी-योगी की जोड़ी साड़ियों में भी नजर आएगी। इतना ही नहीं इस पर भाजपा के नारे भी छपे हुए हैं।

लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और वाराणसी से बुक हुए ऑर्डर 
तकरीबन 50 हजार साड़ियों के लिए अभी तक यूपी के 4 प्रमुख शहर लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर और वाराणसी से ऑर्डर बुक हो चुके हैं। सूरत में कारोबार कर रहे गोरखपुर औऱ कानपुर के 2 कारोबारी तकरीबन 40 जिलों में साड़ियों का कारोबार कर रहे हैं। यह दोनों कारोबारी अपने व्यापारियों की मार्फत 1 लाख साड़ियां बिना किसी ऑर्डर के ही भेज रहे हैं। यह सभी साड़ियां सूरत में बन रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार तकरीबन 2 लाख साड़ियों का ऑर्डर और दो दिन में मिलने वाला है। 

साड़ियों पर प्रिंट है बड़े काम 
साड़ियों पर मोदी-योगी की फोटो के अलावा कमल के फूलों के साथ हिंदुत्व और बीजेपी के नारे छपे हैं। इन सभी साड़ियों को यूपी में ही बांटने की योजना है। ज्यादातार डिजाइन इसमें 3डी प्रिंट वाली हैं। जो राम को लाए हैं, उनको हम लाएंगे जैसे नारे भी इन साड़ियों पर प्रिंट हैं। 

Share this article
click me!