जेपी नड्डा ने कहा- परिवारवाद से ग्रसित सभी पार्टियां, BJP एक परिवार की तरह, जहां नहीं होता भेदभाव

Published : Feb 28, 2021, 10:42 AM ISTUpdated : Feb 28, 2021, 06:49 PM IST
जेपी नड्डा ने कहा- परिवारवाद से ग्रसित सभी पार्टियां, BJP एक परिवार की तरह, जहां नहीं होता भेदभाव

सार

जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम की इच्छा है कि सभी जिलों में पार्टी का कार्यालय होना चाहिए। देश में 400 कार्यालय बनने हैं। इन कार्यालयों में डिजिटल दुनिया की सारी सुविधाएं उपलब्ध है।

वाराणसी (Uttar Pradesh) । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वाराणसी में दो दिवसीय दौरे पर रववार को आए। रोहनियां में बने पूर्वांचल के सबसे बड़े भाजपा के मुख्यालय का उद्घाटन किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश की सारी पार्टियां परिवारवाद से ग्रसित हैं, लेकिन भाजपा एक परिवार की तरह है। यहां कोई भेदभाव नहीं होता।

बीजेपी सत्ता की राजनीति नहीं करती
जेपी नड्‌डा ने कहा कि देश में सभी नेशनल पार्टी आज रीजनल पार्टी बन गई हैं। सारी पार्टियां परिवार की पार्टी हैं। सिर्फ बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है, जो परिवार बन गया। हम यहां पर सत्ता की राजनीति के लिए नहीं आए हैं। हम देश की तकदीर बदलना चाहते हैं। इसके लिए सत्ता केवल माध्यम है।

बीजेपी देश में बनाएगी 400 कार्यालय
जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम की इच्छा है कि सभी जिलों में पार्टी का कार्यालय होना चाहिए। देश में 400 कार्यालय बनने हैं। इन कार्यालयों में डिजिटल दुनिया की सारी सुविधाएं उपलब्ध है।

 

 

कल काशी व‍िश्‍वनाथ व बाबा कालभैरव का करेंगे दर्शन जेपी नड्डा
बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा सोमवार सुबह नौ बजे काशी विश्वनाथ व बाबा कालभैरव का दर्शन करेंगे। सुबह 10 बजे मध्यमेश्वर मंडल स्थित बूथ संख्या 251 कतुआपुरा की बूथ कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद वे पडाव स्थित पं दीनदयाल उपाध्याय स्मृति स्थल जाएंगे, जहां पं. दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर पुष्‍पांजलि अर्पित कर स्मृति स्थल का भ्रमण करेंगे। यहीं पर सुबह 11.30 बजे से काशी क्षेत्र के आईटी एवं सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। वहीं दोपहर एक से काशी क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष व मंडल प्रभारी की बैठक में भाग लेंगे।
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : जिंदा जल रहे थे यात्री, भयानक था कालरात्रि का मंजर
Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत