उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने थीम सॉन्ग लांच कर दिया है। थीम सॉन्ग लांच करने के बाद सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार के काम को दिखाने के लिए पीएम मोदी के साथ इस सॉन्ग निर्देशन करने वाली पूरी टीम का आभार है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को बीजेपी का थीम सॉन्ग लांच किया है। थीम सॉन्ग लांच के दौरान सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार के काम को दिखाने के लिए पीएम मोदी जी के साथ इस सॉन्ग का निर्देशन करने वाली पूरी टीम का आभार है।
सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले पार्टी ने जो भी वादे किए थे सबको पूरा किया गया है। प्रदेश के अंदर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की स्थापना के साथ सुरक्षित माहौल है। जो दंगाई पहले प्रदेश के अंदर दंगा करते थे आज उनकी तस्वीर प्रदेश के अंदर चौराहों पर लगी है। इसी के साथ नुकसान की भरपाई भी उन्हीं से की जा रही है।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि -
कोरोना काल में जब पूरा विपक्ष अपने अपने महलों में आइसोलेट था तब डबल इंजन सरकार गरीब के घर में राशन कैसे पहुंचे कैसे कोई गरीब भूखा न सोए यह सुनिश्चित करने के लिए सेवा ही संगठन के संकल्प के साथ जुटी हुई थी। राज्य के अंदर बहन-बेटियों के सम्मान के लिए घर-घर शौचालय देने का अगर किसी ने काम किया है तो मोदी-योगी सरकार ने, किसी ने गरीबों के लिए काम किया, उन्हें आवास दिया, मुफ्त बिजली दी तो ये काम भी मोदी और योगी सरकार ने किया।