
लखनऊ: बीजेपी (BJP) ने उत्तर प्रदेश चुनाव (UP Election 2022) को लेकर अपने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट (Candidate third list) जारी कर दी है। हाल ही में पुलिस की नौकरी से वीआरएस लेकर आए चर्चित असीम अरुण को कन्नौज से प्रत्याशी बनाया गया है। तो वहीं अदिति सिंह को रायबरेली से उम्मेदवार बनाया गया।
वहीं तीसरी लिस्ट में हाल ही में विधानसभा उपाध्यक्ष के पद और समाजवादी पार्टी से इस्तीफ़ा देकर बीजेपी में आने वाले नितिन अग्रवाल को हरदोई सदर से पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। वहीं बिधूना से रिया शाक्य को टिकट दिया है। जारी की गई लिस्ट में 85 टिकटों में 15 महिलाओं के नाम पर मुहर लगी है।
देखिए, प्रत्याशियों की पूरी सूची
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।