यूपी चुनाव में ब्राह्मणों पर रहेगा BJP का विशेष ध्यान, दिल्ली में हुई बैठक, जानिए क्या है योजना

विधानसभा चुनाव में ब्राह्मण मतदाताओं को पार्टी के पक्ष में एकजुट रखने की कोशिशें भाजपा ने तेज कर दी है। दिल्ली में प्रदेश के ब्राह्मण नेताओं के साथ बैठक के दौरान यह निर्देश दिए गए हैं कि प्रदेश के सभी ब्राह्मण सांसद व मंत्री समाज के बीच सक्रिय रहें। सांसद व मंत्री विधानसभाओं में जाकर समाज को यह बताएंगे कि भाजपा हमेशा से उनके साथ रही है और आगे भी रहेगी।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले ब्राह्मण वर्ग (Brahman)की नाराजगी दूर करने और चुनाव के समय फिर से अपने साथ लाने के लिए BJP ने दिल्ली में बड़ी बैठक की। बैठक में यूपी के सभी बड़े बीजेपी के ब्राह्मण नेता (Brahman leader) शामिल हुए। इस बैठक में यह तय किया गया कि सभी ब्राह्मण नेता अपने अपने क्षेत्र में जाकर ब्राह्मण वर्ग के प्रतिष्ठित लोगों से मुलाकात करेंगे। इस दौरान उन्हें भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार (UP Government) के द्वारा ब्राह्मणों के लिए किए गए कामों के बारे में भी बताया जाएगा। इसके साथ साथ यह भी बताया जाएगा कि भाजपा सरकार में ब्राह्मणों को पूरा सम्मान दिया गया है।

बैठक में ब्राह्मण नेता हुए शामिल
रविवार को दिल्ली में यूपी के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (dharmendra Pradhan) और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की अगुवाई में यह बैठक हुई। बताया जाता है कि इस बैठक में उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा, मंत्री ब्रजेश पाठक, मंत्री श्रीकांत शर्मा, सतीश द्विवेदी, आनंद स्वरूप आदि शामिल हुए। इनके अलावा प्रदेश से चुने गए भाजपा के ब्राम्हण सांसद तथा अन्य पदाधिकारी भी थे।

Latest Videos

ब्राह्मणों को साधने के लिए बनाई गई समिति
इस बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री शिव प्रताप शुक्ला, युवा मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री अभिजात मिश्रा, गुजरात के सांसद राम भाई मोकरिया और पूर्व मं‌त्री डा.महेश शर्मा की एक समिति भी बनाई गई। यह समिति प्रदेश के ब्राम्हण नेताओं के बीच भी समन्वय स्थापित करने का काम करेगी। समिति को राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ब्राम्हण नेताओं को भेजने और इस समाज को पार्टी से जोड़ने की जिम्मेदारी दी गई है। समिति नेताओं के कार्यक्रम तय करेगी। सबकी बातें सुनने के बाद रणनीतिकारों ने यह निर्देश दिए कि यह चुनाव का वक्त है। सब लोग समाज के बीच नजर आएं और लोगों को समझाएं कि सिर्फ भाजपा की उनका भला कर सकती है।

विपक्षी गठबंधन को जनता नहीं करेगी स्वीकार, भाजपा जीतेगी 325 सीटें: CM योगी

प्रयागराज दौरे पर पहुंचेंगे CM योगी, पूर्व सांसद अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गयी जमीन का करेंगे शिलान्यास

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग