जनवरी में हो सकता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव, जाने कहां से कौन बनाया गया जिलाध्यक्ष

लखनऊ जिले में श्रीकृष्ण लोधी, कौशांबी में अनीता त्रिपाठी,शामली में सतेंद्र तोमर, बुलंदशहर में अनिल सिसौदिया, अमरोहा में बृजेश चौधरी, नोएडा महानगर में मनोज गुप्ता, शाहजहांपुर महानगर में अरुण गुप्ता और संत कबीरनगर में बद्री प्रसाद यादव को जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2019 4:08 AM IST

लखनऊ (उत्तर प्रदेश ) । भाजपा के जिलाध्यक्षों की तीसरी सूची जारी कर दी गई है। 98 जिलों में से 87 जिलों में अध्यक्ष घोषित हो चुके हैं। शेष 11 जिलाध्यक्षों की घोषणा भी शीघ्र कर दी जाएगी। जनवरी के प्रथम सप्ताह में मंडल कमेटियां गठित कर दी जाएंगी। इसके साथ जिला कमेटियों की गठन प्रक्रिया शुरू होगी। प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव अब मकर संक्रांति के बाद होने की संभावना है।

तीसरी लिस्ट में ये बने जिलाध्यक्ष
लखनऊ जिले में श्रीकृष्ण लोधी, कौशांबी में अनीता त्रिपाठी,शामली में सतेंद्र तोमर, बुलंदशहर में अनिल सिसौदिया, अमरोहा में बृजेश चौधरी, नोएडा महानगर में मनोज गुप्ता, शाहजहांपुर महानगर में अरुण गुप्ता और संत कबीरनगर में बद्री प्रसाद यादव को जिला अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया है।

जाने किस जिले से हैं कौन बीजेपी जिलाध्यक्ष
लखनऊ महानगर-मुकेश शर्मा, सीतापुर-अचिन्न मेहरोत्रा, लखीमपुर-सुनील सिंह, हरदोई-सौरभ मिश्रा, उन्नाव-राजकिशोर रावत, बलरामपुर-प्रदीप सिंह, बहराइच-श्याम करन टेकरीवाल, गोंडा-सूर्यनारायण तिवारी, श्रावस्ती-संजय कैतारी पटेल, अंबेडकरनगर-कपिलदेव वर्मा, अयोध्या महानगर-अभिषेक मिश्रा, रायबरेली-रामदेव पाल, बाराबंकी-अवधेश श्रीवास्तव, फिरोजाबाद महानगर-राकेश शंखवार, फीरोजाबाद जिला-मानवेंद्र प्रताप लोधी, मैनपुरी-प्रदीप सिंह चौहान, बरेली महानगर-डॉ. कुलमोहन अरोड़ा, बरेली जिला-पवन शर्मा, शाहजहांपुर जिला-हरि प्रकाश लोधी, पीलीभीत-संजीव प्रताप सिंह, बदायूं-अशोक भारती, आंवला-वीर सिंह पाल, एटा-संदीप जैन, अलीगढ़ जिला-ऋषिपाल जाट, हाथरस-गौरव आर्य, कासगंज-केपी सिंह, आगरा महानगर-भानु महाजन, आगरा जिला-गिरिराज कुशवाहा, मथुरा महानगर-विनोद अग्रवाल, मथुरा जिला-मधु शर्मा,मेरठ जिला-अनुज राठी, गौतम बुद्ध नगर-विजय भाटी, बागपत-सूरजपाल गुर्जर, हापुड़-उमेश राणा, रामपुर-अभय गुप्ता, मुरादाबाद महानगर-धर्मेंद्र मिश्रा, बिजनौर-सुभाष वाल्मीकि, संभल-ओमवीर खड़गवंशी,मुजफ्फरनगर-विजय शुक्ला, गाजियाबाद महानगर-संजीव शर्मा, गाजियाबाद जिला--दिनेश सिंघल, सहारनपुर महानगर-राकेश जैन, सहारनपुर जिला-महेंद्र सैनी, मेरठ महानगर-मुकेश सिंघल, कानपुर उत्तर-सुनील बजाज, कानपुर दक्षिण-डॉ.बीना आर्य पटेल, कानपुर ग्रामीण-कृष्ण मुरारी शुक्ला, कानपुर देहात-अविनाश चौहान, महोबा-जितेंद्र सिंह सेंगर, हमीरपुर-ब्रजकिशोर गुप्ता, चित्रकूट-चंद्र प्रकाश खरे, झांसी महानगर-मुकेश मिश्रा, जालौन-रामेंद्र सिंह बन्ना, औरैया-श्रीराम मिश्रा, इटावा-अजय धाकरे, कन्नौज-नरेंद्र राजपूत, फर्रुखाबाद-रूपेश गुप्ता। वाराणसी महानगर-विद्यासागर राय, वाराणसी जिला-हंसराज विश्वकर्मा, भदोही-विनय श्रीवास्तव, मीरजापुर-ब्रजभूषण सिंह, गाजीपुर-भानू सिंह, जौनपुर-पुष्पराज सिंह, प्रयागराज महानगर-गणेश केसरवानी, प्रयागराज (यमुनापार)-विभवनाथ भारती, प्रयागराज (गंगापार)-अश्वनी दूबे, सोनभद्र-अजीत चौबे। गोरखपुर महानगर-राजेश गुप्ता, गोरखपुर जिला-युधिष्ठिर सिंह सैथवार, महाराजगंज-परदेशी रविदास, मऊ-प्रवीण गुप्ता, बलिया-जयप्रकाश साहू, आजमगढ़-ध्रुव सिंह, लालगंज-ऋषिकांत राय, बस्ती-महेश शुक्ला, सिद्धार्थनगर-गोविंद माधव यादव, देवरिया-अंतर्यामी सिंह, कुशीनगर-प्रेमचंद्र मिश्रा।

Share this article
click me!