चंपावत उपचुनाव में जीत का नया रिकॉर्ड चाहती है बीजेपी, नामांकन के दौरान बड़ी जनसभा को करेगी आयोजित

Published : May 08, 2022, 03:22 PM IST
चंपावत उपचुनाव में जीत का नया रिकॉर्ड चाहती है बीजेपी, नामांकन के दौरान बड़ी जनसभा को करेगी आयोजित

सार

सोमवार यानी नौ मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले ही चंपावत में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने चंपावत में डेरा जमाना शुरू कर दिया है। नामांकन पत्र के दौरान बड़ी जनसभा को आयोजन होगा। 

देहरादून: उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव को लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है। जिसके लिए 11 मई तक नामांकन होने है। लेकिन वहीं विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी हल्के में नहीं लेगी। पार्टी इस चुनाव में जीत का एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहती है। इसी वजह से पार्टी के कार्यकर्ता पूरी गंभीरता के साथ चुनाव लड़ेगी।

सीएम नौ मई करेंगे नामांकन पत्र दाखिल
उपचुनाव में नए रिकॉर्ड को बनाना चाह रही बीजेपी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने प्रतिद्वंद्वी दलों के प्रत्याशी चाहे जैसे भी हों, पार्टी पूरी गंभीरता के साथ चुनाव लड़ेगी। नौ मई को सीएम धामी उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले ही चंपावत में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता डेरा जमा लेंगे। नामांकन को दाखिल करने से पहले ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक रविवार को ही चंपावत के लिए रवाना होंगे। 

प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री भी रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान राज्य सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद होंगे। इसलिए मंत्रियों ने रविवार को ही चंपावत रवाना होने के फैसला ले लिये है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की तरह कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी रविवार को ही चंपावत के लिए रवाना होंगे। साथ ही कुछ औरमंत्रियों के भी चंपावत जाने की तैयारी है।

सीएम जनता से समर्थन की करेंगे अपील 
बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक, पार्टी ने प्रत्याशी के नाम और सिंबल आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नामांकन के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम,  पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, सह प्रभारी रेखा वर्मा व राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इसी दौरान एक भव्य जनसभा भी होगी, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत की जनता से समर्थन की अपील करेंगे।

कार्यकर्ताओं की टीम भी संभालेगी मोर्चा
नामांकन पत्र दाखिले होने के बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेता चंपावत में ही चुनाव प्रचार की रणनीति को धार देने के लिए वहीं पर डेरा जमाएंगे। नामांकन प्रक्रिया के बाद पार्टी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की टीम भी मोर्चा संभालेगी। पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री, धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास पहले से ही चुनावी मोर्चे पर डटे हैं। 

खाली होते पहाड़ी गांव राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बन रहे खतरा, हो रहे पलायन को लेकर मांगी गई रिपोर्ट

पर्वतीय मार्गों पर चार घंटे तक बढ़ाई गई वाहनों को चलाने की अवधि, जानें अब क्या होगा नया समय

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए