चंपावत उपचुनाव में जीत का नया रिकॉर्ड चाहती है बीजेपी, नामांकन के दौरान बड़ी जनसभा को करेगी आयोजित

सोमवार यानी नौ मई को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले ही चंपावत में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने चंपावत में डेरा जमाना शुरू कर दिया है। नामांकन पत्र के दौरान बड़ी जनसभा को आयोजन होगा। 

Pankaj Kumar | Published : May 8, 2022 9:52 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव को लेकर पार्टियों ने कमर कस ली है। जिसके लिए 11 मई तक नामांकन होने है। लेकिन वहीं विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी हल्के में नहीं लेगी। पार्टी इस चुनाव में जीत का एक नया रिकॉर्ड बनाना चाहती है। इसी वजह से पार्टी के कार्यकर्ता पूरी गंभीरता के साथ चुनाव लड़ेगी।

सीएम नौ मई करेंगे नामांकन पत्र दाखिल
उपचुनाव में नए रिकॉर्ड को बनाना चाह रही बीजेपी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने प्रतिद्वंद्वी दलों के प्रत्याशी चाहे जैसे भी हों, पार्टी पूरी गंभीरता के साथ चुनाव लड़ेगी। नौ मई को सीएम धामी उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले ही चंपावत में भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता डेरा जमा लेंगे। नामांकन को दाखिल करने से पहले ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक रविवार को ही चंपावत के लिए रवाना होंगे। 

Latest Videos

प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री भी रहेंगे मौजूद
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान राज्य सरकार के अन्य मंत्री भी मौजूद होंगे। इसलिए मंत्रियों ने रविवार को ही चंपावत रवाना होने के फैसला ले लिये है। प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की तरह कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी रविवार को ही चंपावत के लिए रवाना होंगे। साथ ही कुछ औरमंत्रियों के भी चंपावत जाने की तैयारी है।

सीएम जनता से समर्थन की करेंगे अपील 
बीजेपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक, पार्टी ने प्रत्याशी के नाम और सिंबल आवंटन की प्रक्रिया पूरी कर दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नामांकन के दौरान पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम,  पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री अजेय कुमार, सह प्रभारी रेखा वर्मा व राज्य सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इसी दौरान एक भव्य जनसभा भी होगी, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत की जनता से समर्थन की अपील करेंगे।

कार्यकर्ताओं की टीम भी संभालेगी मोर्चा
नामांकन पत्र दाखिले होने के बाद पार्टी के कई वरिष्ठ नेता चंपावत में ही चुनाव प्रचार की रणनीति को धार देने के लिए वहीं पर डेरा जमाएंगे। नामांकन प्रक्रिया के बाद पार्टी विधायकों और वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की टीम भी मोर्चा संभालेगी। पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री, धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी और कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास पहले से ही चुनावी मोर्चे पर डटे हैं। 

खाली होते पहाड़ी गांव राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी बन रहे खतरा, हो रहे पलायन को लेकर मांगी गई रिपोर्ट

पर्वतीय मार्गों पर चार घंटे तक बढ़ाई गई वाहनों को चलाने की अवधि, जानें अब क्या होगा नया समय

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री