11 जनवरी से यूपी में शुरू होगा BJP का 'टोली महासम्पर्क अभियान', घर-घर जाकर जनता से होगा सम्पर्क

Published : Jan 10, 2022, 04:00 PM ISTUpdated : Jan 10, 2022, 06:24 PM IST
11 जनवरी से यूपी में शुरू होगा BJP का 'टोली महासम्पर्क अभियान', घर-घर जाकर जनता से होगा सम्पर्क

सार

इस अभियान में भाजपा यूपी की सभी विधानसभा सीटों पर पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टोली भेजेगी और ये कार्यकर्ता वहां की जनता से प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करेंगे। चुनाव आयोग ने इस बार सख्ती से 15 जनवरी तक किसी भी तरह की बड़ी सभा या फिर नुक्कड़ सभाओं के आयोजन पर प्रतिबंध लगा रखा है।

लखनऊ: उत्तरप्रदेश में आदर्श आचार संहिता (Code Of Conduct) लागू हो चुकी है। कोरोना (Corona) को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने सभी तरह के रोड शो को प्रतिबंधित कर दिया है। आचार संहिता लागू होने के बाद से सब पार्टी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सक्रिय नजर आ रहीं है। अपनी चुनावी तैयारियों को और तेज करने के लिए बीजेपी कल से टोली महासंपर्क अभियान की शुरुआत करने जा रही है। इस अभियान में भाजपा (BJP) यूपी की सभी विधानसभा सीटों पर पांच-पांच कार्यकर्ताओं की टोली भेजेगी और ये कार्यकर्ता वहां की जनता से प्रत्याशियों को वोट देने की अपील करेंगे। चुनाव आयोग (EC) ने इस बार सख्ती से 15 जनवरी तक किसी भी तरह की बड़ी सभा या फिर नुक्कड़ सभाओं के आयोजन पर प्रतिबंध लगा रखा है। चुनाव आयोग ने वर्चुअल प्रचार व पांच-पांच लोगों के जनसंपर्क अभियान को अनुमति दी है। जानकारी देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत पार्टी के नेता और कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल पालन करते हुए घर-घर जाएंगे। लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी लोगों को देंगे। लोगों को बताएंगे कि प्रदेश की योगी सरकार ने कैसे अपराधियों पर नकेल कसी, कैसे बेघरों को आवास मुहैया कराए, घर-घर बिजली पानी पहुंचाने के लिए प्रयास किए तथा कैसे यूपी को रोजगार प्रदेश बनाया और कैसे किसानों के जीवन को खुशहाल बनाया है।

क्षेत्रवार जनसंपर्क करेगी टोली

स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि मंगलवार 11 जनवरी को शुरू होने वाले भाजपा के इस जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी कार्यकर्ता और नेता राज्य के 1,74,000 बूथों पर घर -घर जाएंगे। पांच -पांच व्यक्तियों का समूह बनाकर भाजपा कार्यकर्ता सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में सघन संपर्क अभियान चलाएंगे। पार्टी द्वारा वोटर लिस्ट के पन्ना स्तर तक लोगों से संपर्क का कार्यक्रम पार्टी द्वारा बनाया गया है। सरकार की  उपलब्धियों को लोगों को बताने के लिए संपर्क टोली लोगों को सरकार की उपलब्धियों को बताने वाले पैम्पलेट 'पूरी हुई हर आस, घर घर हुआ विकास' भी देंगे।

सिंह ने बताया कि मकर संक्रांति के बाद सभी 403 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी रथ भाजपा सरकार की योजनाओं और गरीब कल्याण की योजनाओं, कानून व्यवस्था में सुधार, गुण्डाराज और माफियाराज की समाप्ति, महिलाओं-बेटियों की सुरक्षा के लिए किए गए कार्यों,  गरीब, वंचित कल्याण की योजनाओं के बारे में जानकारी देकर लोगों को भाजपा के पक्ष में वोट डालने की अपील करेंगे। सभी सांसद, विधायक, मंत्री, सभी जनप्रतिनिधि और पार्टी के पदाधिकारी इस जनसंपर्क अभियान का हिस्सा बनेंगे।

रैली, रोड शो और पदयात्रा की अनुमति नहीं
डिजिटल, वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करें चुनाव पार्टियां। 15 जनवरी तक किसी तरह की रैली, रोड शो और पदयात्रा नहीं होगी।  

चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना वायरस के बीच चुनाव कराना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन लेकिन यह हमारा कर्तव्य है। चुनाव तैयारियों की समीक्षा की गई। कोरोना नियमों के साथ चुनाव कराएंगे। पांच राज्यों की विधानसभा का कार्यकाल खत्म होने जा रहा है। 690 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाला है। चुनावों में कुल 18.3 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। कोरोना में चुनाव कराना महत्वपूर्ण है। इसके लिए नए प्रोटोकॉल बनाए गए हैं। कुछ तैयारियां भी की गई हैं। हमने इस बार तीन उद्देश्यों पर काम किया है। कोविड फ्री चुनाव, मतदाताओं की सहूलियत और अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी।

2.15 लाख मतदान केंद्र होंगे। हर मतदान केंद्रों पर अधिकतम 1250 वोटर ही होंगे। हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पूरी तरह से महिला स्टाफ के जिम्मे होगा। 690 निर्वाचन क्षेत्रों में ऐसे 1620 मतदान केंद्र होंगे।
 

काशी विश्वनाथ धाम पर पड़ा कोरोना संक्रमण का असर, गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर लगाई गई पाबंदी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

काशी तमिल संगमम 4.0 में दक्षिण भारत के प्रतिनिधियों ने योगी सरकार की गुड गवर्नेंस को दिए 10/10 अंक
एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!