
मेरठ: इंजीनियरिंग कॉलेज के एक छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है। मेरठ में छात्र गुटों में आपसी खींचतान के बाद कॉलेज कैंपस के अंदर ही क्लाज में जाते वक्त ये घटना सामने आए। घटना के दौरान निखिल तोमर नाम के एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वहीं घटना के बाद से आरोप फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी समेत कई अन्य छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है।
बागपत का रहने वाला है मृतक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक बागपत के बड़ौत क्षेत्र के शिकोहपुर गांव का रहने वाला है। मृतक मेरठ के ही जानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एमआईईटी इंजीनियरिंग कॉलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। एमआईईटी के सेकेंड ईयर का छात्र निखिल जिस दौरान क्लास में जा रहा था तभी एक गुट की ओऱ से उसपर हमला कर दिया गया। इसके बाद चाकुओं से गोदकर उसकी जान ले ली गई।
काफी समय से चल रही थी टशनबाजी
पुलिस के अनुसार पिछले कई महीनों से छात्रों के दो गुटों में टशनबाजी चल रही थी। इसी बीच मंगलवार को मृतक ने एक युवक को चांटा मार दिया। जिसके बाद बुधवार को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर निखिल पर हमला कर दिया। उस पर चाकू से एक के बाद एक कई वार किए गए। गंभीर रूप से घायल निखिल को सुभारती अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के सामने आने के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिषेक समेत कई अन्य छात्रों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है।
कृषि सेक्टर के रोडमैप को लेकर होगी अहम बैठक, सीएम योगी के साथ कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद
कन्नौज में झाड़ियों में पुआल से ढका मिला किसान का शव, परिजनों ने 2 लोगों पर लगाया आरोप
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।